अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के सफल सपामान के बाद देश अब गणतंत्र दिवस की तैयारी में है। राजधानी दिल्ली में अभी से ही सुरक्षा के इंतजाम एकदम पुख्ता कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी जमीन पर कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन रहने वाला है, कई रूट्स पर कुछ देर के लिए यातायात बंद भी रहेगा।

दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की है। उसके मुताबिक ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड विजय चौक-कर्तव्यपथ-‘सी’ हेक्सागोन-आर/ए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति-तिलक मार्ग-बहादुर शाह जफर मार्ग-नेताजी सुभाष मार्ग-लाल किला से होकर निकलने वाली है। इसी वजह से दिल्ली पुलिस ने इन मार्गों पर सुबह साढ़े 9 बजे दोपहर 1 बजे तक ना जाने की सलाह दी है। वहीं सोमवार रात 11 बजे ही पुलिस ने रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड यातायात को रोक दिया है।

वैसे अगर उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली की ओर जाना है, तो कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा,लेकिन फिर भी पुलिस ने समय से पहले ही घर से निकलने की सलाह दी है क्योंकि दूसरे दिनों के मुकाबले ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है। बताया जा रहा है कि ड्रेस रिहर्सल के दौरान मेट्रो सेवाएं सामान्य तरीके से चलती रहेंगी, वहां कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।

इतना जरूर है कि केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर बोर्डिंग-डीबोर्डिंग को सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक रोक दिया जाएगा। बाकी स्टेशनों पर तो ये प्रक्रिया भी बिना रोक टोक के चलते रहेगी।