Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते आज यानी गुरुवार को दिल्ली के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और परेड मार्गों से बचें। रिहर्सल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन (इंडिया गेट), नेताजी सुभाष चंद्र बोस राउंड अबाउट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी। इस दौरान इन सड़कों और इनके आसपास यातायात बंद रहेगा।

इस खबर को भी पढ़ें… अमेरिका ने उठाया अवैध प्रवासी भारतीयों का मुद्दा, एस जयशंकर बोले- हम वापस लेने को तैयार

विशेष रूप से कर्तव्य पथ पर बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार को रिहर्सल समाप्त होने तक यातायात की अनुमति नहीं होगी। रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर बुधवार रात 11 बजे से परेड खत्म होने तक क्रॉस-ट्रैफिक बंद रहेगा। सी-हेक्सागन इंडिया गेट से जुड़े मार्ग गुरुवार सुबह 9:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग को पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेंगे। तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर गुरुवार सुबह 10:30 बजे से परेड खत्म होने तक दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी।

इन प्रमुख मार्गों पर भी रहेगा असर

मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड से पटेल चौक तक, संसद मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग से फिरोजशाह रोड, फिरोजशाह रोड से मंडी हाउस चक्कर, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, हुमायूं रोड, एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, केमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग पर किसी भी तरह का यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

    मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

    दिल्ली मेट्रो की सभी सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। हालांकि, भारी परिवहन वाहनों, मध्यम मालवाहक और हल्के मालवाहक वाहनों को बुधवार रात 9 बजे से गुरुवार को रिहर्सल समाप्त होने तक दिल्ली की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।

    रेलवे स्टेशनों के लिए यात्रियों को दी गई सलाह

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा। हालांकि, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने गंतव्य पर समय से पहुंचने के लिए यात्रा की योजना पहले से बना लें और अतिरिक्त समय लेकर चलें।

    पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के दिखने पर तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को सूचित करें। इसके साथ ही, पैराग्लाइडर, ड्रोन, हैंग ग्लाइडर, क्वाडकॉप्टर और अन्य उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्मों पर 1 फरवरी तक पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें ताकि परेड और रिहर्सल के सुचारू संचालन में कोई बाधा न हो।