भारत में यूं तो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह हमेशा से खास तरीके से सेलिब्रेट किया गया है लेकिन इस बार अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आने की खुशी में हर एक भारतीय चेहरे पर साफ झलकती नज़र आ रही है।
सुरक्षा-व्यवस्था की तमाम कवायदों के बीच ओबामा के स्वागत की तैयारियां भी तेजी से शुरू हो चुकी है।
View Larger Map
ओबामा के सुरक्षा कारणों के लेकर केन्द्र सरकार ने 4 दिन दिल्ली बंद का घोषणा की है, जिसके चलते 23 जनवरी और 26 जनवरी तक राजमार्ग और दफ्तरों को बंद रखा जाएगा हालांकि ओबामा के साथ उनके अमरीकी सुरक्षा बल भी होंगे।
23 और 26 जनवरी को दिल्ली के तिलक ब्रिज, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, महात्मा गांधी मार्ग , रिंग रोड पर ट्रैफिक नहीं दिखाई देगी। ओबामा के आने से दिल्ली खुश तो होगी बहुत क्योंकि इन दो दिनों के लिए दिल्ली को स्वच्छ हवा जो मिलेगी।