Republic Day 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला के लिए आगे बढ़ेगी। समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कई सड़कों पर प्रतिबंध और डायवर्जन के बारे में जानकारी दी है। एसीपी डीके गुप्ता ने बताया कि शहर के बॉर्डर पर प्रतिबंध शनिवार की शाम से ही लागू कर दिए जाएंगे। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर देख लें।

विजय चौक से लाल किले तक परेड मार्ग की ओर जाने वाली सड़कों पर डायवर्जन रहेगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को रात 9:15 बजे के बाद सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। एसीपी डीके गुप्ता ने कहा कि परेड विजय चौक, कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के चारों ओर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी।

विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं

शनिवार की शाम पांच बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह के समापन तक शनिवार रात 10 बजे से रफी ​​मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर कर्तव्य पथ पर किसी भी क्रॉस ट्रैफिक की इजाजत नहीं होगी। पुलिस ने कहा कि सी-हेक्सागन से इंडिया गेट तक रविवार सुबह 9:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग को पार करने तक यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि 26 जनवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगी। इसमें मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। लोगों से कहा गया है कि वे 26 जनवरी को इन सड़कों पर जाने से बचें और दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें।

76 या 77वां, इस बार भारत कौन-सा गणतंत्र दिवस मनाएगा?

रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा चालू रहेगी। एडवाइजरी में कहा गया है कि मदर टेरेसा क्रीसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड से पटेल चौक तक, संसद मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग से फिरोजशाह रोड, फिरोजशाह रोड से मंडी हाउस के चक्कर तक, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, हुमायूं रोड, एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, केमल अतातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग से जुड़े इलाकों में रविवार सुबह 7 बजे के बाद किसी भी ऑटो-रिक्शा और टैक्सी को एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

शिवाजी स्टेडियम से आने वाली बसों को अपना रास्ता बदलने और एनएच-24, रिंग रोड से आने व भैरों रोड पर अपनी यात्रा खत्म करने को कहा गया है। इस बीच, एनएच-24 से आने वाले लोग रोड नंबर 56 पर जाएंगे। गाजियाबाद से आने वाली बसों का रास्ता मोहन नगर से बदल दिया गया है और वे भोपरा चुंगी से वजीराबाद ब्रिज की ओर चलेंगी। दिल्ली पुलिस ने अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा कि अगर लोग नार्थ-साउथ कोरिडोर की तरफ जाने चाहते हैं तों वे आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर और राजघाट होते हुए रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें रिपब्लिक डे पर कैसा रहेगा मौसम पढ़ें पूरी खबर…