गणतंत्र दिवस को अब चंद दिन शेष रह गए हैं। 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड मुख्य आकर्षण होती है। परेड में भारतीय रक्षा बलों के जवानों द्वारा मार्च किया जाता है और अलग-अलग राज्यों की झांकियां, सैन्य विमानों द्वारा फ्लाईपास्ट और कई कार्यक्रम शामिल होते हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य अतिथि भी खास तौर पर शामिल होते हैं। यहां बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं। अगर आप भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

गणतंत्र दिवस 2023 परेड में कैसे शामिल हों?

अगर आप भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने चाहते हैं तो रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक साइट से आपको टिकट खरीदकर गणतंत्र ही यह मौका मिल सकता है। सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 32,000 टिकट उपलब्ध कराए गए हैं जो समारोह का हिस्सा हैं।

गणतंत्र दिवस परेड टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें?

स्टेप 1: रक्षा मंत्रालय के आमंत्रण प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) या आमंत्रण ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।

स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर उस पर भेजा गया ओटीपी प्रदान करें।

स्टेप 3: अपना नाम, जन्म तिथि, पता और कैप्चा कोड भरें और रजिस्टर करें।

स्टेप 4: इवेंट की लिस्ट में से गणतंत्र दिवस परेड चुनें। फिर एक आईडी प्रकार चुनें और एक वैध पहचान प्रमाण अपलोड करें।

स्टेप 5: टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अगले स्टेप पर जाएं।

स्टेप : 6: ऑनलाइन टिकट डाउनलोड करें।

गणतंत्र दिवस परेड टिकट ऑफ़लाइन कैसे खरीदें?

अगर आप ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं तो सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, प्रगति मैदान और संसद भवन के बूथों और काउंटरों से ऑफ़लाइन भी खरीद सकते हैं। ऑफलाइन टिकट खरीदते समय आपको मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट दिखाना होगा।

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट 20, 100 और 500 रुपए में उपलब्ध हैं। 28 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट (पूरे दिन की रिहर्सल) के लिए टिकट की कीमत 20 रुपए है। गणतंत्र दिवस 2023 की परेड 26 जनवरी को सुबह 9 बजे शुरू होगी। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कारण, चार मेट्रो स्टेशन – केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग – सुबह के समय बंद रहेंगे।