रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान एंकर ने पैनलिस्ट से कहा कि बीच में मत बोलिए। डिबेट में पैनलिस्ट बोल रहे थे कि इस आंदोलन और किसानों को बदनाम करने का काम किया गया है। एंकर ने पैनलिस्ट से पूछा कि किसानों को बदनाम किसने किया ? एंकर ने कहा , ”राहुल तुम उस चौथी क्लास के बच्चे की तरह हो आंसर पढ़कर आ जाते हो। सवाल कुछ भी हो जवाब वही देना है जो कि रट्टा मारा है। आपकी कथनी और करनी में अंतर है।”
बता दें कि आज 200 से ज्यादा लोगों ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन की जगह पर पत्थरबाजी की और किसानों के टेंटों को उखाड़ने की कोशिश की। इस दौरान दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। एक पुलिसकर्मी झड़प के दौरान तलवार से घायल हो गया। गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद से बनी हुई तनाव की स्थिति के बीच आज दोपहर सिंघू बॉर्डर पर हिंसा हुई। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। किसानों ने भी शांत रहने की अपील की। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह साफ नहीं है कि पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए जाने के बावजूद ये लोग किसानों के धरना स्थल पर कैसे पहुंचे। प्रदर्शन स्थल पर इन लोगों ने तोड़फोड़ की। जिससे कि किसान जगह को खाली कर दें। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके। इस बीच पुलिस को इन लोगों को किसानों से दूर रखने की कोशिश करते देखा गया।
मालूम हो कि गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर भी भारी सुरक्षा है और तनाव बना हुआ है। सिंघू सीमा पर झड़पों के तुरंत बाद, टिकरी बॉर्डर से भी इसी तरह के दृश्य सामने आए, जहां लोगों के एक समूह ने किसानों का विरोध करना शुरू कर दिया और उन्होंने जगह खाली करने की मांग की।
इन लोगों ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय ध्वज का “अपमान” नहीं होने देंगे। बता दें कि कल हरियाणा के करनाल में किसानों को प्रदर्शन की जगह छोड़ने के लिए कहा गया। लोगों के एक समूह ने यहां किसानों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि विरोध के कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।