रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान पैनलिस्ट ने कहा कि मीठी नदी से जो सबूत निकले हैं वे बीजेपी के लिए मील का पत्थर बनेगा। सारे सबूत खोजे जा रहे हैं लेकिन परमबीर से कोई पूछताछ नहीं हो रही है। आखिर परमबीर से पूछताछ कब की जाएगी? इसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिस दिन सचिन वाजे परमबीर का नाम लेगा उस दिन उससे पूछताछ की जाएगी।
डिबेट में एंकर ऐश्वर्य कपूर ने कहा, ‘श्वेता शालिनी जी मैं इस समय ये कह ही नहीं रहा हूं कि कौन सरकार तोड़ रहा है, कौन सरकार बना रहा है। मैं बस इतना कह रहा हूं कि उंगली दिखाने से सबूत निकलते हैं क्या? ये आदमी उंगली दिखा रहा है और नदी से सबूत निकाल रहा है। आप ये सोचिए कितने सबूत हैं। अब बोलते हुए अच्छा नहीं लगता है कि ऐसा आदमी पुलिस में था। इससे क्या-क्या गलत करवाया गया होगा आप सोचिए श्वेता शालिनी जी?’
इसका जवाब देते हुए बीजेपी की श्वेता शालिनी ने कहा कि किशोर तिवारी होली की जगह दीवाली की शुभकामनाएं दे रहे थे क्योंकि उनके पक्ष में सारे बम पटाखे फट रहे हैं। अभी किशोर तिवारी ने कहा कि परमबीर आपका दामाद है। ये छोड़िए ये बताइए कि सचिन वाजे किसका पोपट था और पोपट में किसकी जान अटकी हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि जब से आपने सचिन वाजे को खाकी वर्दी पहना दी तब से उसने ये गुर खिलाए हैं। किशोर जी ये तो बताइए कि जब आपकी पार्टी का नेता था तब क्या क्या काम किया करता था? बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नदी से आपकी कब्र निकली है।
वाजे केस में हर एक व्यक्ति से पूछताछ होगी जो भी इस केस से जुड़ा हुआ है : श्वेता शालिनी, बीजेपी प्रवक्ता
देखिए ‘5 का प्रहार’ ऐश्वर्य कपूर के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/phqkGrmerx
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) March 29, 2021
बता दें कि एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन की मौत की जांच के मामले में आज एनआईए सचिन वाजे को मीठी नदी ले गई।
एजेंसी ने गोताखोरों से कहा कि वे उन सबूतों को खोजें जो कि नदी में फेंक दिए गए थे। जानकारी है कि एनआईए को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
बता दें कि मीठी नदी से सचिन वाजे के खिलाफ सबूत निकले हैं। मीठी नदी से दो नंबर प्लेट, डीवीआर, सीपीयू और हार्ड डिस्क मिल चुकी है। NIA को जो दो नंबर प्लेट मिली हैं, उस पर एक ही नंबर MH02FP1539 चढ़ा हुआ है।