भाजपा नेता रूपा गांगुली के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने वाले तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक मुल्ला ने माफी मांग ली है। मुल्ला ने इन टिप्पणियों को लेकर हो रही चौतरफा आलोचनाओं के बाद माफी मांगी। उन्होंने कहा,’ रूपा गांगुली के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियां करने का मुझे दुख है। मैं माफी मांगता हूं। बता दें कि मुल्ला इसी साल फरवरी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले वे माकपा में थे और मंत्री भी रह चुके हैं।
टीवी एक्ट्रेस और महाभारत में द्रौपदी की भूमिका निभाने वाली रूपा गांगुली भाजपा टिकट से हावड़ा उत्तर से प्रत्याशी हैं। मुल्ला ने पिछले सप्ताह एक टीवी चैनल पर कहा था,’मुझे उनके सिगरेट की लंबाई पता है। वह असल जिंदगी में भी द्रौपदी हैं।’ इसके अलावा भी उन्होंने कर्इ अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणियां की थी। मुल्ला ने अपनी पार्टी में भी मुनमुन सेन जैसे सेलेब्रिटिज को शामिल करने पर बयान दिया था। उन्होंने कहा,’यदि पार्टी में कोर्इ मतभेद है या असंतोष हैं तो वे मुनमुन सेन जैसे ग्लैमरस लोगों को टिकट के लिए ढुंढ़ते हैं। मुनमुन सेन क्या काम करेगी।’
मुल्ला की टिप्पणियों के खिलाफ रूपा गांगुली ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। उनका कहना था,’ मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी बंगाल में महिलाओं के लिए क्या कर रही है, यह उसका एक उदाहरण है।’ चुनाव आयोग की ओर से मुल्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुल्ला के बयान पर तृणमूल नेता मुनमुन सेन और मशहूर अभिनेत्री अपर्णा सेन ने भी आपत्ति जताई थी और कार्रवाई की मांग की थी।