दिल्ली सचिवालय बिल्डिंग में मंगलवार को सीबीआई ने जिस मामले में छापा मारा, वह शिकायत करीब छह महीने पुरानी है। शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ है। शिकायत कराने वाले हैं आशीष जोशी। आशीष दिल्ली डायलॉग कमीशन के मेंबर सेक्रेटरी थे। आप से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्तगी के दो महीने बाद जून में उन्होंने एंटी-करप्शन ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक राजेंद्र कुमार ने 2002 से 2005 के दौरान डायरेक्टर (एजुकेशन) रहते हुए दो कंपनियां बनाई थीं। इनके नाम काल्टून्ज और एडुडेल एमआईएस हैं। दोनों कंपनियां तिमारपुर में रजिस्टर्ड हैं। राजेंद्र ने तब के अपने ऑफिस सुपरिटेंडेंट को काल्टून्ज का इन-चार्ज बना दिया था।
आरोप के मुताबिक बाद में राजेंद्र कुमार ने एंडेवर्स सिस्टम्स नाम की एक कंपनी बनाई। यह कंपनी दिनेश कुमार गुप्ता और संदीप कुमार के साथ मिल कर बनाई गई। गुप्ता शिक्षा विभाग में स्टेशनरी सप्लाई करते थे। संदीप काल्टून्ज में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त प्रोग्रामर थे।
जोशी ने यह भी आरोप लगाया है कि राजेंद्र कुमार की इस कंपनी को बिना टेंडर प्रक्रिया में शामिल किए बिना काम दिया गया। जोशी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके साथ दिल्ली सरकार जो बर्ताव किया गया, उससे दिल्ली सरकार के कई अधिकारी खफा थे और कई लोगों ने उन्हें राजेंद्र कुमार के कथित भ्रष्ट कारनामों के बारे में उन्हें जानकारी दी। आपको बता दें कि जोशी को इस साल अप्रैल में DDC से हटा दिया गया था। उनका आरोप है कि राजेंद्र कुमार जब सेक्रेटरी (IT) थे, तब उन्होंने अपनी कंपनी को PSU (इंटेलीजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड) के पैनल में शामिल करा लिया था। इस तरह उनकी कंपनी को टेंडर प्रक्रिया के बिना ही करीब 50 करोड़ का काम मिल गया। जोशी ने जोर देकर कहा कि ये टेंडर उसी वक्त दिए गए थे, जब राजेंद्र कुमार सेक्रेटरी (IT), सीएमडी ट्रांस्को, सेक्रेटरी (हेल्थ) और वैट कमिश्नर थे। बिना टेंडर के राजेंद्र कुमार की कंपनी को काम देने से सरकार को नुकसान हुआ।
दूसरी ओर एंटी करप्शन ब्रांच के प्रमुख एमके मीणा ने कहा कि हमारे पास मामले की जांच के लिए शिकायत आई है। फिलहाल डिपार्टमेंट केस का अध्ययन कर रहा है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में ट्रांस्पेरेंसी इंटरनेशल भी दिल्ली के गवर्नर नजीब जंग को पत्र लिखकर जांच की मांग कर चुका है।

Read Also:
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का TWEET- CBI ने मेरे ऑफिस पर छापा मारा, कायर हैं मोदी
रेड में मिले 13 लाख रुपए, CBI का आरोप- मेल नहीं खोलने दे रहे केजरीवाल के सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार
Inside Story: शीला दीक्षित को भी था राजेंद्र कुमार पर शक, गुपचुप मिला करते थे अरविंद केजरीवाल से