RBI Threat Call: आज सुबह देश के केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि RBI को एक धमकी वाला कॉल आया है, जो कि रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर किया गया था। वहीं, धमकी देने वाले ने खुद को दुर्दांत आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया है। यह कॉल शनिवार सुबह 10 बजे के करीब आया था। इस धमकी के बाद से ही मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट कर दी गई है।

RBI के कस्टमर केयर नंबर पर आई इस धमकी को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड्स द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत के अनुसार, माता रमाबाई रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है।

आज की बड़ी खबरें

धमकी देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस को शक है कि यह धमकी किसी शख्स ने शरारत के तौर पर दी है। हालांकि पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और कॉल करके खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि भारतीय रिजर्व बैंक को इस तरह का धमकी भरा कॉल आना कोई नई बात नहीं है।

AIR India Express के विमान को धमकी

धमकी के बाद गाने लगा शख्स

इस मामले में हैरानी की बात यह भी है कि कस्टमर केयर नंबर पर धमकी भरा कॉल करने वाले शख्स ने पहले तो खुद को लश्कर ए तैयबा का आतंकी बताया और उसके बाद गाना गाने की आवाज भी आई है, जिसके चलते पुलिस को यह संदेह काफी ज्यादा है कि किसी ने शरारत के चलते यह कॉल किया है।

लगातार आती रही हैं धमकियां

गौरतलब है कि इससे पहले बीते दो महीनों से इस तरह की कॉल्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के कई एयरलाइंस, स्कूलों अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठित जगहों को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

हालांकि, ये सभी मामले झूटे ही साबित हुए हैं। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि एयरलाइंस को मिल रही धमकियों के कारण कई उड़ाने लगातार प्रभावित हो रही है।