Reserve Bank of India: सोशल मीडिया पर 1000 रुपए के नए नोट की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस नोट को 2020 के जनवरी महीने की शुरुआत में जारी कर सकती है। इस तस्वीर को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि आरबीआई इस नोट को जारी नहीं करने जा रही है।
इस नोट की तस्वीर में कई विसंगतियां पाई गई हैं जिन्हें करीब से देखने पर पता चल जाता है कि यह नोट पूरी तरह से नकली है और इसका आरबीआई से कोई संबंध नहीं। दरअसल नोट की दाई तरफ जूम करने पर इसमें ‘Artistic Imagination’ दिखाई दे रहा है जो कि आरबीआई के किसी भी नोट में नहीं छपा होता। सिर्फ एक यही विसंगति यह साबित करने के लिए काफी है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह नोट पूरी तरह से नकली है।
वहीं आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर 1,000 रुपए के नोट को शुरू करने के बारे में कोई सूचना नहीं है। वहीं आरबीआई के किसी भी नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं लेकिन इस नोट पर सिर्फ एमके गांधी (MK Gandhi) लिखा हुआ है।
वहीं यह भी सामने आया है कि इस नोट से जुड़ा एक वीडियो इसी साल फरवरी में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इस वीडियो में दावा किया गया था कि आरबीआई इस नोट को जारी करने जा रहा है। वहीं 2017 में भी इस तरह की अफवाहें चली थीं कि आरबीआई 1000 रुपए का नोट जारी करने जा रहा है लेकिन तब भी सरकार ने इन दावों को नकार दिया था।
बता दें कि 2016 में नोटबंदी कर 500 और 1000 रुपए के नोट को बैन कर दिया था। नोटबंदी के बाद से रिजर्व बैंक की तरफ से 2000, 500, 200,100,50 और 10 रुपए के नए नोट जारी किए जा चुके हैं। जारी किए गए ये सभी नोट महात्मा गांधी सीरिज के थे।

