टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने अपने की पुरानी तस्वीर साझा की है जिसकी तारीफ करते हुए लोग नहीं थक रहे हैं। रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लॉस एंजेलिस एक पुरानी तस्वीर साझा की है।
इस तस्वीर में उन्होंने लिखा है, मैं इसे कल ही पोस्ट करने वाला था लेकिन फिर मुझे थ्रोबैक्स के बारे में बताया गया। वह कैसे गुरुवार को हो सकता है। यह मेरी लॉस एंजेलिस की थ्रो बैक तस्वीर है। उनकी इस तस्वीर पर अबतक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है। रतन टाटा की इस तस्वीर की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
एक यूजर ने उनकी इस तस्वीर की तारीफ में लिखा है आप किसी हॉलीवुड स्टार जैसे दिख रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा है अभी भी लड़कियां इस तस्वीर पर दीवानी हो जाएंगी। बता दें कि रतन टाटा अमेरिका में पढ़ाई करने और कुछ दिन वहां काम करने के बाद साल 1962 में भारत लौट आए थे। उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी।
गौरतलब है कि रतन टाटा पिछले साल 30 अक्टूबर को इंस्टाग्राम से जुड़े थे। मौजूदा समय में उनके 8 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
[bc_video video_id=”5821768496001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]