Rashtrapati Bhavan for public visiting: राष्ट्रपति भवन 1 दिसंबर से सप्ताह में पांच दिन आम जनता के लिए खुला रहेगा। हफ्ते के 5 दिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति भवन विजिट किया जा सकता है। भवन गजेटेड हॉलीडे के दिन बंद रहेगा। इस दौरान दिनभर में घूमने आने वाले आम लोगों के लिए पांच स्लॉट तय किए गए हैं। जिसकी बुकिंग पहले ही करनी होगी।
क्या रहेगी टाइमिंग ?
राष्ट्रपति भवन में आम लोगों की एंट्री के लिए 5 स्लॉट तय किए गए हैं। सुबह के स्लॉट में 10 से 11 बजे और 11 से 12 बजे घूमा जा सकता है। वहीं दोपहर के स्लॉट में 12 से 1 बजे, दोपहर 2 से 3 बजे और 3 से 4 बजे भी विजिट कर सकते हैं। एक-एक घंटे के पांच टाइम स्लॉट बुकिंग कराना जरूरी होगी।
शनिवार को राष्ट्रपति भवन विजिट का समय सुबह 8 बजे से 9 बजे तक होगा। इस दौरान राष्ट्रपति भवन के हॉल में चेंज ऑफ गार्ड समारोह देखने का मौका भी मिलेगा। भवन में एंट्री के लिए राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्लॉट बुक किया जा सकता है।
राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए जारी हुए है निर्देश
आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन को तीन हिस्सों में बांटा गया है, सर्किट वन, सर्किट टू और सर्किट थ्री। सर्किट वन में मुख्य भवन, प्रांगण, स्वागत कक्ष, नवचारा, बैंक्वेट हॉल, ऊपरी लोगगिया, लुटियन ग्रैंड सीढ़ियाँ, अतिथि विंग, अशोक हॉल, उत्तर ड्राइंग रूम, लंबा ड्राइंग रूम, पुस्तकालय, दरबार हॉल, भगवान बुद्ध की मूर्ति शामिल है। सर्किट टू में राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर और सर्किट थ्री में गार्ड ऑफ चेंज समारोह को रखा गया है।
कैसे करें बुकिंग ?
सबसे पहले इस टेक्स्ट को rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx को गूगल कर राष्ट्रपति भवन की साइट पर जाइए। नीचे कलेंडर में जाकर तारीख चुनिए और बुकिंग कर लीजिए। बुकिंग के लिए ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा। पेज में मांगी हुई जानकारी भरें। जैसे घूमने वाले लोगों की संख्या, दिन, विजिट करने का समय भरें। इस तरह आप राष्ट्रपति भवन घूमने के लिए बुकिंग कर सकते हैं।