आप सबने भारत की आजादी की घोषणा करते हुए पंडित जवाहरहाल नेहरू का “नियति से भेंट” भाषण जरूर सुना होगा लेकिन 15 अगस्त 1947 को देश के दूसरे हिस्सों में क्या ये हो रहा था इसे देखने के मौका कम ही लोगों को मिला होगा। ब्रिटिश न्यूजरील कंपनी ब्रिटिश पाथे आर्काइव ने हाल ही में अपने पुराने वीडियो यूट्यूब बर सार्वजनिक किए थे। इनमें से दर्जनों फुटेज भारत की आजादी के दिन के हैं। ब्रिटिश पाथे के अभिलेखागार में 1896 से 1976 के बीच रिकॉर्ड किए गए करीब 85 हजार वीडियो हैं। भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर पेश हैं इनमें से कुछ चुनिंदा वीडियो।
भारत और पाकिस्तान को मिली आजादी-
भारत की स्वतंत्रता दिवस के दृश्य (साइलेंट)-
आजादी के बाद लंदन के इंडिया हाउस का दृश्य-
मुंबई (तब बॉम्बे) में आजादी का उत्सव-
1948 में भारत से जाता हुआ आखिरी ब्रिटिश ट्रूप-
सत्ता का हस्तांतरण-
