बच्चे भगवान का रूप होते हैं लेकिन कुछ हैवान इन बच्चों को भी अपने हवस का शिकार बना लेते हैं। यह घटना राजधानी दिल्ली की है जहां एक 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला साउथ-ईस्ट दिल्ली के ओखला इलाके का है।
मासूम सी 8 साल की बच्ची जिसे शायद ही कोई ज्ञान हो उसके साथ आरोपी शख्स ने पहले तो बलात्कार किया और फिर उसके कोमल शरीर पर नुकीले हथियार से वार कर उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गया।
बच्ची के शरीर पर नुकीले हथियार से ऐसे वार किए गए हैं जिसे सुन आपकी रूह कांप जाएगी।
बच्ची को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद गंभीर बतायी है।
वहीं पुलिस इस मासूम बच्ची के आरोपी को पकड़ने में जुट गई है।
आको बता दें कि बच्ची के घरवालों ने पुलिस को बताया है कि वह 10 जुलाई को स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी और वह उसे खोज रहे थे।