महादेव बेटिंग एप केस में कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को भी ED ने समन भेजा है। वहीं रणबीर कपूर ने पत्र लिखकर दो हफ्तों का समय मांगा है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 अक्टूबर को तलब किया है। वहीं अब बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने ईडी से दो हफ्तों का समय मांगा है। इस मामले में टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी, आतिफ असलम समेत कई बॉलीवुड के सितारे जांच एजेंसी के रडार पर हैं।

ED को रणबीर कपूर ने ईमेल के माध्यम से पत्र लिखा और दो हफ्ते का समय मांगा। रणबीर कपूर ने पेश न होने का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ निजी जिम्मेदारियां के चलते मुझे दो हफ्ते का समय चाहिए और उसके बाद ED जब बुलाएगी वह पेश होंगे।

सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को इस बात के सबूत मिले हैं कि महादेव ऐप के मालिकों ने अपने गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार करने के बदले पैसे दिए थे। रणबीर कपूर इस ऐप के विज्ञापनों और सोशल मीडिया प्रमोशन में दिखाई दिए थे। आखिर यह मामला क्या और इसकी जांच के दायरे में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां क्यों आई हैं, विस्तार से समझते हैं।

महादेव एप घोटाला मामला करीब 5000 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। गेम के प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी लॉटरी और बेटिंग ऑप्शन को इस तरह से डिजाइन किया गया था, इसे खेलने वाला प्लेयर्स हमेशा पैसे खोता था और कंपनी फायदे में रहती थी। ईडी ने इस मामले में छापेमारी की थी। ईडी ने कई शहरों में इस एप से जुड़े लोगों की 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त और फ्रीज की थी। महादेव एप का हवाला ग्रुप सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पैसे का पैसे का लेन-देन करता था।

महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी। इस शादी के बाद ही मामला लाइमलाइट में आया था। इस शाही शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इसमें बॉलीवुड से कई सेलेब्स को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद अब वो भी ईडी की रडार पर हैं।