मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज अपने दो बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं। पहला बयान साध्वी निरंजन ज्योतिन ने दिल्ली की राजनीति को लेकर दे दिया।
विरोधियों पर हमला बोलने के लिए साध्वी निरंजन ज्योति ने गाली का भी प्रयोग किया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ‘दिल्ली में या तो रामजादों (राम के पुत्रों) की सरकार बनेगी या फिर ह***जादों की।’
वहीं दूसरा बयान साध्वी निरंजन ज्योति ने गैर हिंदुओं के बारे में दिया। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सब राम की संतान हैं।
अपनी गलती को समझने के बाद साध्वी निरंजन ज्योति अपने विवादित बयान पर सफाई देती भी नज़र आईं। साध्वी ने कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति, पार्टी, धर्म या जाति का नाम नहीं लिया।