Ramnath Goenka Award 2023: पत्रकारिता के क्षेत्र में देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान रामनाथ गोयनका 2023 के विजेताओं को बुधवार को दिल्ली में सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। इस समारोह का आयोजन नई दिल्ली में हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र को बनाए रखने में स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने The Indian Express के संस्थापक रामनाथ गोयनका को श्रद्धांजलि दी और प्रेस की आजादी और सार्वजनिक सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की तारीफ की, विशेषकर आपातकाल के दौरान।

राष्ट्रपति ने राष्ट्र सेवा के प्रति रामनाथ गोयनका के अटूट समर्पण को भी याद किया। उन्होंने कहा कि The Indian Express अखबार ने आपातकाल के दौरान झुकने से इनकार कर दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि रामनाथ गोयनका ने जो नियम और मानक स्थापित किए, वे उन्होंने निश्चित तौर पर आजादी के आंदोलन से सीखे थे।

PRINT
S.No.अवार्ड कैटेगरीनामपब्लिकेशन/ चैनलप्रिंट/ डिजिटल/ब्रॉडकास्टकिस स्टोरी के लिए
1Hindiमृदुलिका झाAaj Takप्रिंट/ डिजिटलहरियाणा के गांवों से अमेरिका जाने वाले युवाओं द्वारा अपनाए जाने वाले खतरनाक ‘Dunki route’ की कहानी के लिए।
2Regional Languagesजिशा एलिजाबेथMadhyamamप्रिंट/ डिजिटलथाईलैंड के मानव तस्करों ने कैसे तीन भारतीय युवकों को भर्ती किया, इसकी स्टोरी के लिए।
3Environment, Science and Technology Reportingसिबू कुमार त्रिपाठी
India Todayप्रिंट/ डिजिटलजोशीमठ पर स्टोरी की सीरीज के लिए।
4Uncovering India Invisibleसत्यसुंदर बारिकThe Hinduप्रिंटप्रवास और पलायन पर रिपोर्टिंग के लिए। ओडिशा के सीमावर्ती गांवों से लापता बेटियों और बंगाली हिंदू प्रवासी परिवारों के वंशजों के ओडिशा के नबरंगपुर में पहुंचने तक। 
5Business & Economic Journalismट्वेश मिश्राThe Economic Timesप्रिंटईवी निर्माण घोटाले में गड़बड़ियों को लेकर।
6Reporting on Politics And Governmentमैत्री पोरेचाThe Hinduप्रिंटबालासोर ट्रेन हादसे को लेकर स्टोरीज के लिए।
7Sports Journalismशहाब अलीHindustanप्रिंटझारखंड के नवाडीह गांव में गोल्ड मेडलिस्ट आशा किरण बारला के गांव की दुर्दशा के बारे में।

अमरनाथ कश्यप
8Investigative Reportingनिहाल एपी कोशीThe Indian Expressप्रिंटबीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों की रिपोर्टिंग के लिए।
महेंद्र सिंह
मनराल
मिहिर वसावडा
9Feature Writingशुभाजीत रॉयThe Indian Expressप्रिंटइजराइल से जमीनी रिपोर्टिंग, गाजा सीमा और वेस्ट बैंक से लेकर युद्ध, तबाही और लोगों की मुश्किलों को दिखाने वाली कवरेज के लिए। 
10Foreign Correspondent Covering Indiaनीलेश क्रिस्टोफरRest of Worldप्रिंट/ डिजिटलएआई और चीन से मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट होने के सामाजिक प्रभावों के बारे में स्टोरी के लिए। 
11Prakash Kardaley Memorial Award for Civic Journalismजीत मशरूHindustan Timesप्रिंटमुंबई के BMC अस्पतालों में दवाओं की कमी को लेकर कवरेज के लिए। मरीजों ने बाहर की दुकानों से दवाएं खरीदी और इसके बाद सरकार ने ‘ज़ीरो प्रिस्क्रिप्शन पॉलिसी’ लागू की। 
सोमिता पाल
12Photo Journalismपी. रविकुमारThe New Indian Expressप्रिंटचक्रवात मिचाउंग के कारण उत्तरी चेन्नई की नदी में तेल रिसाव के बाद हुई तबाही की तस्वीरों के लिए।
13Books (Non-Fiction)ए.आर. वेंकटचलपथीPenguin Random Houseप्रिंटवी. ओ. चिदंबरम पिल्लै पर किताब के लिए। यह एक छोटे पोर्ट शहर के वकील की कहानी है, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी।
BROADCAST
1Hindiसिद्धांत मोहनThe Lallantopब्रॉडकास्ट/ डिजिटलग्राउंड रिपोर्ट के लिए जो असली केरल कहानी को बताती है।
2Regional Languagesमंदार गोंजारीABP Majhaब्रॉडकास्टपुणे के ससून जनरल अस्पताल से एक कैदी ने कैसे अपने बेड से ही सिंथेटिक ड्रग्स का रैकेट चलाया।
3Environment, Science & Technologyजोएल माइकलDown To Earthब्रॉडकास्ट/ डिजिटलपंजाब में औद्योगिक प्रदूषण पर स्टोरी के लिए। कैसे लुधियाना के ग्यासपुरा में अप्रैल, 2023 में खुले नालों से गैस रिसाव की वजह से 15 मिनट में 11 लोग मर गए।
रोहिणी कृष्णमूर्ति
4Uncovering India Invisibleविष्णुकांत तिवारी
The Quintब्रॉडकास्ट/ डिजिटलझारखंड में जादू-टोना के नाम पर महिलाओं की हत्या को लेकर। कई इलाकों में महिलाओं को जादू-टोने के नाम पर प्रताड़ित किया गया, नग्न कर घुमाया गया और बाद में मार डाला गया।
अतहर राथर
5Politics and Governmentआशुतोष मिश्राIndia Today TVब्रॉडकास्टमणिपुर में जातीय हिंसा पर ग्राउंड रिपोर्ट्स के लिए। गोलीबारी में फंसने, कुछ घंटों तक बंधक रहने और जमीनी हकीकत तक की पूरी कहानी।
6Sports Journalismतेजस वैद्य
BBC Hindiब्रॉडकास्ट/ डिजिटलगुजरात की दिव्यांग महिला क्रिकेटरों की कहानी के लिए जिन्होंने समर्थन के बिना ही खेल के जरिये पहचान और आत्मविश्वास हासिल किया। 
एनाक्षी
राजवंशी
7Investigative Reportingअनुराग द्वारीNDTVब्रॉडकास्टमध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेज घोटाले की रिपोर्टिंग। कैसे ये कॉलेज छोटे कमरों में चलते थे, सालों तक परीक्षा नहीं हुई आदि।