बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अमेरिका के ऑरलैंडो शहर में हुए हमले पर डोनाल्‍ड ट्रंप की बातों का समर्थन किया है। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ट्रंप ने हमले के बाद कहा था कि ‘उग्र इस्‍लाम’ वाला उनका बयान सही निकला। ट्रंप के बयानों का समर्थन करते हुए रामगोपाल वर्मा ने सोमवार को कई ट्वीट किए। इन ट्वीट्स में उन्‍होंने लिखा कि ‘अगर ऑरलैंडो हमले के बाद भी अमेरिकंस ट्रंप को वोट नहीं देते तो फिर उन्‍हें सिर्फ अल्‍लाह ही बचा सकता है।’ वर्मा ने कहा कि ‘लोगों का ऑरलैंडों पीड़ि‍तों के लिए दुआ करना मजाक लगता है क्‍योंकि यही भगवान हमला होने से नहीं रोक पाए।’

READ ALSO: ऑरलैंडो हमले से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, “सिर्फ डोनाल्‍ड ट्रंप ही आतंकियों को वह जवाब दे सकते हैं जो अक्षम बराक ओबामा और जीसस क्राइस्‍ट नहीं दे पाए। अगर आईएस ऐसे ही 50 लोगों को मार सकता है तो वह कहीं भी, कभी भी हमला करके जानें ले सकता है क्‍योंक‍ि उसे अमेरिका की हर एक बात से नफरत है।”