Salman Khan Lawrence Bishnoi Blackbuck Controversy: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने दावा किया है कि काले हिरण की हत्या होने के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान ने एक ब्लैंक चेक देकर इस मामले को खत्म करने की कोशिश की थी। याद दिलाना होगा कि लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण की हत्या मामले में सलमान खान को धमकी दी थी। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हुआ है।
सलमान खान पर 1998 में एक काले हिरण की हत्या का आरोप लगा था। बिश्नोई समाज ने हाल ही में कहा था कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से काले हिरण की हत्या के लिए माफी मांगनी चाहिए। बताना होगा कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है।
लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने हाल ही में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान को लेकर चल रहे विवाद के बारे में खुलकर बातचीत की। रमेश बिश्नोई ने दावा किया कि जब काले हिरण की हत्या का मामला काफी तूल पकड़ गया और बिश्नोई समाज ने इसे लेकर सलमान खान की आलोचना की तब फिल्म अभिनेता खुद इस मामले में सामने आए थे।
रमेश बिश्नोई ने दावा किया कि सलमान खान ने इस मामले में मुआवजे के तौर पर पैसे देने की पेशकश की थी। उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि सलमान खान जब बिश्नोई समुदाय के नेताओं से मिलने आए थे तो ब्लैंक चेक की बुक लेकर आए थे और कहा था कि काले हिरण की हत्या के मामले को खत्म करने के बदले में जो भी पैसा चाहिए उसे ब्लैंक चेक पर भर दें।
रमेश ने बातचीत में कहा कि अगर हमें पैसे ही चाहिए होते तो हम उस समय सलमान खान के द्वारा दिए गए इस ऑफर को स्वीकार कर सकते थे।
NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अनमोल बिश्नोई, 10 लाख का इनाम घोषित
सलमान खान के पिता सलीम खान ने आरोप लगाए थे कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पैसे के लिए सलमान खान को निशाना बना रहा था लेकिन रमेश बिश्नोई ने कहा कि इसमें पैसे का कोई लेना-देना नहीं है बल्कि यह मुद्दा हमारे विश्वास और विचारधारा का है। रमेश ने कहा कि उस वक्त हमारा खून खौल रहा था। रमेश बिश्नोई ने यह भी कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के पास भारत में 110 एकड़ जमीन है और वह इतना अमीर है कि उसे किसी भी तरह की कोई भी वसूली का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है।
लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर कसा शिकंजा
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर एनआईए भी काफी सक्रिय है। एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कस दिया है। एनआईए ने कहा है कि अनमोल बिश्नोई के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। अनमोल बिश्नोई को ‘भानु’ नाम से जाना जाता है। वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। उसे पिछले साल केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था।
अनमोल बिश्नोई पर 2022 में पंजाब के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ कुल 18 मामले दर्ज हैं।
मुंबई पुलिस ने इस साल अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था क्योंकि अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली थी।
बाबा सिद्दीकी के हत्यारों के संपर्क में था अनमोल
मुंबई पुलिस ने कहा था कि अनमोल बिश्नोई उन शूटरों के संपर्क में भी था जिन्होंने 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया था कि अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका में सक्रिय रहते हुए शूटरों के संपर्क में रहने के लिए सोशल मीडिया एप्लीकेशन स्नैपचैट का इस्तेमाल कर रहा था।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़े एक अपराधी ने दावा किया था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या इसलिए की गई है क्योंकि उसके अभिनेता सलमान खान और डॉन दाऊद इब्राहिम से नजदीकी रिश्ते थे।
बताना होगा कि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने के बाद से ही महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस हत्या के साथ ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा फिल्म स्टार सलमान खान को दी गई धमकी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
