भाजपा सांसद उदित राज के दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट के बीफ खाने के बयान पर सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब उनसे उदित राज के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले कहा कि भाजपा सांसद उनके दोस्त हैं। फिर बीच वाक्य के रूकते हुए उन्होंने मराठी में खिलाड़ी के नाम के बारे में पूछा। किसी ने उन्हें उसैन बोल्ड का नाम बताया अठावले बोले कि वे एक महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई अवार्ड जीते हैं। इस दौरान उन्होंने समझाया कि खानपान की आदतें चाहते जैसी हो इसका महान बनने से कोई संबंध नहीं है। मजाकिया लहजे में उन्होंने बताया कि केवल बीफ खाने से ही सम्मान नहीं मिलता है। अठावले ने कहा, ”मैं बीफ नहीं खाता लेकिन मैं तो मंत्री बन गया।”
अठावले और उदित राज दोनों ही दलित सांसद हैं। अठावले जहां भाजपा की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं और राज्यसभा सांसद हैं। वहीं उदित राज उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं। उदित राज ने सोमवार को ट्वीट किया था कि दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट ने बीफ खाकर ओलंपिक में 9 गोल्ड मेडल जीते हैं। उदित राज ने कहा कि उसेन बोल्ट अपने शुरुआती दिनों में गरीब थे और उनके ट्रेनर ने उन्हें दोनों टाइम बीफ खाने की सलाह दी थी। इसके बाद उसेन ने जैसे ही बीफ खाना शुरू किया वे अपना बेस्ट रिजल्ट लेकर आए। लिहाजा उन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि 9 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं। हालांकि विवाद होने के बाद उन्होंने सफाई दी कि वे बीफ खाने का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
BJP MP ने कहा- बीफ खाकर बोल्ट ने जीते 9 ओलंपिक गोल्ड, सोशल मीडिया ने ऐसे की खिंचाई
BJP सांसद के विवादित बोल, कहा- बीफ खाकर उसेन बोल्ट ने जीते 9 ओलंपिक मेडल
उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी। इसमें लिखा, ”मैंने जमैका की परिस्थितियों का जिक्र किया कि घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर और गरीबी के बावजूद बोल्ट ने 9 गोल्ड जीते, इसलिए हमारे खिलाडि़यों को भी जीत के लिए ऐसे ही रास्ते तलाशने होंगे। मैं खिलाडि़यों और समाज को यह कहना चाहता हूं कि वह परिस्थितियों और सरकार को दोष देने की बजाय जीतने के तरीके खोजें। जैसे उसेन बोल्ट और उसके ट्रेनर को जीत का रास्ता मिला, वैसे ही हमारे खिलाडि़यों और ट्रेनर्स को उनकी परिस्थितियों के अनुसार रास्ते खोजने चाहिए। मेरा ट्वीट बीफ के पक्ष में नहीं था, मैंने तो बोल्ट के ट्रेनर के बयान को अलग तरह से लिखा था।”