मानसून सत्र के पहले दिन केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रंगबिरंगी जैकेट संसद में पहले दिन चर्चा का विषय रही। वे संसद में नेवी ब्‍ल्‍यू डिजाइन की जैजी जैकेट पहनकर आए थे। वे राज्‍य सभा में सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अठावले का उनके मंत्रिमंडल के नए सदस्‍य के रूप में परिचय कराया।

कभी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का चुनाव चिन्ह था हाथी, अब बसपा से हाथी छीनने की बारी: अठावले

पीएम ने कहा, ”आप तो चमक रहे हैं।” इस पर अठावले ने जवाब दिया, ”आप ने मुझे चमका दिया।” अठावले को केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता राज्‍य मंत्री बनाया गया है। वे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता है। उनकी पार्टी का महाराष्‍ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन है। इसी के चलते उन्‍हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शा‍मिल किया गया है।

शपथ लेते समय नाम लेना भूले मोदी के मंत्री, राष्‍ट्रपति ने याद दिलाया तो कहा- सॉरी, सॉरी

Modi cabinet expansion, arjun ram meghwal, Ramdas Athawale, arjun ram meghwal News, arjun ram meghwal Latest News, arjun ram meghwal Latest News
रामदास अठावले को मंत्री पद की शपथ दिलाते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी। (पीटीआई फोटो)

अठावले की पहचान दलित नेता के रूप है और मजाकिया लहजे में दिए जाने वाले भाषणों के चलते वे काफी मशहूर हैं। अठावले कांग्रेस गठबंधन का भी हिस्‍सा रहे हैं। हालांकि 2009 में चुनाव हारने के बाद उन्‍होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने उन्‍हें हराने के लिए काम किया।

कैबिनेट विस्तार: अठावले को मंत्री बनाया जाना दलितों तक पहुंचने की मोदी की कोशिशों का हिस्सा