यूएस कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को दिए गए भाषण की तारीफ करते हुए छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने मोदी की तुलना स्‍वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में धर्म की विश्‍व संसद में दिए गए भाषण से कर डाली।

एक ट्वीट में सिंह ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके शानदार भाषण से यूएस कांग्रेस को चकित करने के लिए बधाई देता हूं। उनके भाषण की बुद्धिमत्‍ता और उसके स्‍कोप ने मुझे एक सदी पहले शिकागो में दिए गए स्‍वामी विवेकानंद के भाषण की याद दिला दी।”

कैपिटाॅल हिल स्थित यूएस कांग्रेस में अपने ऐतिहासिक भाषण में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों की सराहना की थी।