विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रवीण तोगड़िया ने ऐलान किया है कि वह उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राम मंदिर को लेकर कोई आंदोलन नहीं करेंगे। प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘विश्व हिंदू परिषद उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राम मंदिर के निर्माण को लेकर कोई भी आंदोलन नहीं करेगी।’ हालांकि, तोगड़िया ने यह भी कहा कि विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। तोगड़िया ने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर बनेगा जरूर।’ इसके साथ ही प्रवीण तोगड़िया ने बिहार में शराब पर लगे बैन के फैसले का समर्थन भी किया। उन्होंने बिहार सरकार यानी नीतीश सरकार के शराब पर बैन लगाने के फैसले की सहारना की। इससे पहले विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष तोगड़िया ने राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाये जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि जब केंद्र में ‘भाई’ (नरेंद्र मोदी) की सरकार है, तो मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह बात विहिप के ‘धर्म रक्षा निधि अर्पण’ कार्यक्रम में कही थी। तोगड़िया ने कहा था, ‘जब तक दिल्ली में भाई की सरकार है, तब तक आंदोलन की बात समाप्त।’
गौरतलब है कि प्रवीण तोगड़िया ने देश के सतत आर्थिक विकास के लिए भारत सरकार से हर नागरिक के लिए धर्मनिरपेक्ष आधार पर दो बच्चे की एक नीति बनाने मांग भी की थी। उन्होंने धार्मिक कारणों से देश के विभिन्न हिस्सों में हिन्दुओं के कथित पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि विहिप ने दश के ऐसे सभी गांवों का सर्वेक्षण करने का फैसला किया है जहां हिन्दुओं की स्थिति खराब है और वहां से लोग पलायन कर रहें है। तब वह बजरंग दल द्वारा आयोजित हिन्दू जयघोष कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

