बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी इस बार राम मंदिर के मुद्दे को पूरी तरह भुनाने जा रही है। इसके ऊपर विपक्ष के जो भी दल इस राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, उस विरोध को ही बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में पार्टी अगले साल से राम मंदिर को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रही है। जानकारी मिली है कि शनिवार की बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है।
इससे पहले शुक्रवार को भी बैठक हुई थी और तब पीएम मोदी ने पार्टी को जीत का मंत्र दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि अब सभी पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम करना पड़ेगा। सभी को सोशल मीडिया पर आक्रमक अंदाज में अपनी बातें रखनी होंगी और इसी प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार की योजनाओं से जुड़े हर डेटा को भी लगातार शेयर करना होगा। पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि विपक्ष का जो निगेटिव प्रचार है, उसका जवाब भी पॉजिटिव अंदाज में देना होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नारा दिया है- सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए तो सब मोदी को चुनते हैं। अब बीजेपी ने इस नारे के जरिए फिर उस नेरेटिव को हवा दे दी है जहां पर मुकाबला मोदी बनाम कौन रहने वाला है। पार्टी की रणनीति स्पष्ट चल रही है- उन्हें मोदी का चेहरा चाहिए, मोदी की गारंटी चाहिए और मोदी का ही प्रचार भी चाहिए।
अब एक तरफ बीजेपी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन अभी तक सीट शेयरिंग पर भी कोई फैसला नहीं ले पाया है। इसके ऊपर कई राज्यों में अभी पार्टियों के बीच में ही तनातनी का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि 31 दिसंबर तक इंडिया गठबंधन भी कोई बड़ा फैसला कर सकता है, इसमें सीट शेयरिंग से लेकर प्रचार के फैसले शामिल बताए जा रहे हैं।