राम मंदिर में विराजमान की गई रामलला की पहली तस्वीर सामने आ गई है। उस तस्वीर में भगवान वाला तेज भी है, बच्चों वाली मासूमियत भी। श्याम रंग की इस प्रतिमा को देख सभी उत्साहित हो गए हैं, 22 जनवरी को इसी प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जमीन पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। हजारों मेहमान उस दिन अयोध्या आने वाले हैं, सियासी से लेकर खेल जगत के कई बड़े चेहरे भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उस दिन पूरे रीति रिवाज के साथ राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और फिर उसे आम जनता के लिए दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
राम मंदिर की पूर्ण कवरेज देखें यहां
वैसे रामलला की इस खूबसूरत मूर्ति का निर्माण मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया है। कर्नाटक के रहने वाले अरुण कई सालों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं, उनकी पांच पीढ़ियों ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है। वर्तमान में अरुण योगीराज भी देश के सबसे चर्चित मूर्तिकार में से एक माने जाते हैं, पीएम मोदी खुद उनकी तारीफ कर चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि बुधवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया था। कारीगरों की करीब चार घंटे की मेहनत के बाद इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। बताया गया कि सबसे पहले रामलला की मूर्ति को अनाज, फल और सुगंधित जल में काफी देर के लिए रखा गया। उसके बाद रीति रिवाज के हिसाब से बाकी प्रक्रिया को पूरा किया गया।