राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने पाकिस्तान को एक आतंकी देश घोषित कराने के लिए शनिवार को राज्यसभा सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी को एक प्राइवेट बिल सौंपा है। बिल का नाम ‘डिक्लरेशन ऑफ स्टेट्स एज स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म बिल 2016’ है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा के सभापति से इस बिल को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने का अनुरोध किया है। 8 पन्नों के अपने प्रस्ताव में सांसद राजीव चंद्रशेखर ने लिखा है कि कुछ देशों को आतंकवाद का प्रायोजक घोषित किया जाना चाहिए और उनके साथ सभी तरह के आर्थिक और व्यापारिक संबंध तोड़ देने चाहिए। अपने प्रस्ताव में सांसद ने लिखा है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद को न सिर्फ संरक्षण देता है बल्कि उसे फलने-फूलने में मदद करता है और वही आतंकी फिर भारतीय क्षेत्र और भारतीयों को अपना निशाना बनाता है। इसलिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए सहयोग और समन्वय की जरूरत है।
सांसद ने कहा कि जब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद चलता रहेगा तब तक देश के लोगों पर खतरा मंडराता रहेगा। कुछ दिन पहले ही अमेरिका में भी दो सांसदों ने अमेरिकी कांग्रेस में इसी विषय पर एक बिल पेश किया था। इस बिल के टोक्सास शहर के सांसद डेना रोअरबाकर ने पेश किया था। इसमें मांग की गई है कि पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित करनेवाला देश घोषित किया जाय। उरी हमले के बाद से पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर दुनियाभर में अलग-थलग पड़ने लगा है। यूएन महासभा की बैठक में भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर राग और आतंकी बुरहान वानी की बात उठाकर आतंकवाद को एक तरह से समर्थन देने का काम किया है। इससे भी दुनिया के कई देश उससे कटने लगे हैं। यूरोपीय यूनियन ने भी बलूचिस्तान में मानवाधिकारों को लेकर पाकिस्तान पर बैन लगाने की चेतावनी दी है।
Read Also-BSF की पूछताछ में पाक आतंकी अब्दुल कयूम का कबूलनामा, पाकिस्तान में ली थी आतंक की ट्रेनिंग

