Rajnath Singh on Operation Sindoor: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने बुधवार शाम एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हमारी सेना ने हनुमान जी के सिद्धांतों का पालन करते हुए सिर्फ उन्हें टारगेट किया, जिन्होंने भारत के मासूम नागरिकों को निशाना बनाया था।
राजनाथ सिंह ने कहा, “आज हमारे प्रधानमंत्री जी के मार्ग दर्शन में हमारे भारत की सेना ने हम सभी देशवासियों का मनोबल ऊंचा किया है। कल रात हमारी भारतीय सेनाओं ने अपने अद्भुत साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया। भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की। हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें ठीक समय पर तय योजना के अनुसार, सटीकता से ध्वस्त किए। किसी भी नागरिक ठिकाने, सिविलियन पॉपुलेशन को जरा भी प्रभावित न होने देने की संवेदनशीलता भी हमारी सेना ने दिखाई है।”
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, “एक तरह की मानवीयता, सतर्कता और सटीकता हमारी भारत की सेना ने दिखाई है। इसके लिए भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की तरफ से साधुवाद देता हूं औऱ सेना को संपूर्ण संबल प्रदान करने के लिए अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद देता हूं।”
Operation Sindoor LIVE Updates । Aaj ki Taaja Khabar
अशोक वाटिका और भगवान हनुमान का किया जिक्र
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था – ‘जिन मोहि मारा तिन मोहि मारे’ – हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा। हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पहले की तरह ही आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप्स को तबाह करके करारा जवाब दिया है। भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले के लिए अपने right to respond का इस्तेमाल किया है। हमारी से कार्रवाही बेहद सोच समझकर सधे हुए तरीके से की गई है।”