राजस्थान की राजधानी जयपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को जिले के 10 से ज्यादा थानों में धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बीते 12 अगस्त सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से गलता गेट के इलाके में पत्थरबाजी, लूटपाट और आगजनी की घटना सामने आई थी। शहर में कांवड़ियों को ले जा रही एक बस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी जिसके बाद शहर का माहौल खराब हो गया था।
पुलिस का कहना है कि कुछ लोग कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए अफवाह फैला रहे हैं ताकि और लोग भी हिंसा में शामिल हो जाएं। जिसके चलते यहां माहौल खराब हो रहा है। परिस्थितियों को देखते हुए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मनोज कुमार, पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पूर्व) ने 21 अगस्त तक यहां धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है।
[bc_video video_id=”5802408603001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
थान गलता गेट, रामगंज, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, कोतवाली, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, आदर्श नगर, मोती डूंगरी, संजय सर्किल, लाल कोठी, ट्रांसपोर्ट नगर और जवाहर नगर के अंतर्गत आने वाले इलकों में धारा 144 लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद इंटरनेट सेवा कुछ दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए थे और दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया था।