अपनी वीरगाथाओं और शौर्य के लिए देश से लेकर विदेशीं लोगों के जेहन में अहम जगह बनाए हुए राज्य राजस्थान ने केंद्र सरकार से पर्यटन पुरस्कार जीता है।

केंद्र सरकार की ओर से दिए गए पुरस्कार के जरिए अब राजस्थान के पर्यटन विभाग के खाते में एक उपलब्धि जुड़ गई है। राज्य को यह अचीवमेंट ‘कम्प्रीहेंसिव डेवलपमेंट केटेगरी’ में तीसरे परफॉर्मिंग राज्य के रूप में दिया गया है। ‘राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार‘ जीतना मरूभूमि के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है।

शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राजस्थान की पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेंद्र कौर (दीपा) को यह पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर भारत सरकार के पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा, भारत सरकार के पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी और राजस्थान सरकार के पर्यटन निदेशक, श्री अनिल कुमार चपलोत भी उपस्थित थे।

राष्ट्रपति ने राजस्थान की पर्यटन मंत्री को बधाई दी और भविष्य में इसी तरह से राज्य के विकास करने को प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि राजस्थान के सभी पर्यटन क्षेत्र दुनिया के हर पर्यटक की पसंद है, यही वजह है कि अब विदेशी लोगों का रूझान लगातार राजस्थान पर्टयन की ओर बढ़ता ही जा रहा है।