Rajasthan Lok Sabha Election/Chunav Exit Poll 2024 (राजस्थान लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024) LIVE: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर शुरुआती दो चरणों में मतदान हुआ था। चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे लेकिन आम लोगों में आज शाम को आने वाले एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बड़ी उत्सुकता है। इस LIVE ब्लॉग में हम आपको राजस्थान की हर सीट से जुड़े एग्जिट पोल (Election/Chunav Exit Poll) दिखाएंगे। एग्जिट पोल किसी भी सीट पर चुनाव खत्म होने के बाद मतदाताओं से पूछ कर किया जाता है। जिसके आधार पर अनुमानित आंकड़े पेश किए जाते हैं कि कहां-कौन आगे दिखाई दे रहा है। कई बार एग्जिट पोल सटीक भी होता है तो कई बार नतीजे इसके विपरीत भी आ जाते हैं।
Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 LIVE: Watch Here | Exit Poll Result LIVE
राजस्थान की कुछ चर्चित सीटों में चुरू (Churu Lok Sabha) जोधपुर (Jodhpur Lok Sabha) बाड़मेर (Barmer Lok Sabha) बांसवाड़ा (Banswara Lok Sabha) कोटा (Kota Lok Sabha) सीकर (Sikar Lok Sabha) जालौर (Jalore Lok Sabha) नागौर (Nagaur Lok Sabha) पर सभी की नजरे हैं।
Haryana Exit Poll Result | UP Exit Poll Result: Check Here
राजस्थान की हर सीट के Election/Chunav Exit Poll के लिए जनसत्ता.कॉम के LIVE से जुड़े रहिए।
Rajasthan Lok Sabha Chunav Exit Poll Live: टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में भी एनडीए को बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है।
BJP - 22
Congress - 02
Others - 01
Rajasthan Lok Sabha Chunav Exit Poll Live: राजस्थान में बीजेपी ने पिछले चुनाव में बड़ी बढ़त हासिल की थी, लेकिन इस बार कम से कम एग्जिट पोल्स के नतीजों में कांग्रेस पार्टी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।
BJP -18 - 23
Congress - 2 - 7
Others - 0
केरल में एनडीए ने इस बार अपनी काफी ताकत झोंकी है, जिसके चलते NDA 2-3 सीटें जीत सकती है।
NDA - 2-3
UDF - 17 - 18
LDF - 0 -1
Others - 0
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के बिहार में इंडिया गठबंधन बीजेपी और एनडीए को झटका दे सकता है। यहां एनडीए को करीब 10 सीटों तक के नुकसान का अनुमान है।
NDA – 29-23
INDIA – 7 – 10
Others – 0 – 2
जन की बात में भी NDA को बहुमत
NDA - 377
INDIA - 151
Others - 15
रिपब्लिक के मैटराइज सर्वे में भी NDA को दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर बहुमत मिलता नजर आ रहा है। एग्जिट पोल का अनुमान है कि एक बार फिर विपक्षी दलों को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है।
NDA – 353 – 368
INDIA – 118 – 133
Others – 43 – 48
रिपब्लिक के मैटराइज सर्वे में भी एनडीए को दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर बहुमत मिलता नजर आ रहा है। एग्जिट पोल का अनुमान है कि एक बार फिर विपक्षी दलों को करारी हार का सामना करना पडे़गा।
NDA - 353- 368
INDIA - 118- 133
Others - 43 - 48
एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ गए हैं। रिपब्लिक न्यूज के पीमार्क सर्वे के मुताबिक देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है।
NDA- 359
INDIA- 154
Others -30
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: एग्जिट पोल के नतीजे बस थोड़ी ही देर में सामने आएंगे और पता चल जाएगा कि चार जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को बढ़त मिलेगी, या फिर कांग्रेस बीजेपी को राजस्थान में बड़ा डेंट मार पाने में सफल होगी।
चित्तौड़गढ़ लोकसभा से बीजेपी ने राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने उनके सामने उदयलाल आंजना को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस ने भरतपुर लोकसभा से संजना जाटव को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने इस सीट रामस्वरूप कोली को अपना उम्मीदवार बनाया है। संजना जाटव अलवर जिला परिषद् की सदस्य भी रह चुकी हैं। बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद रंजीता कोली का टिकट काट दिया है। रामस्वरूप कोली पहले भी सांसद रह चुके हैं जब 2004 में धौलपुर-बयाना लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार ही वह जीत कर आए थे।
बीकानेर लोकसभा से फिलहाल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सांसद हैं। कांग्रेस ने उनके सामने गोविंद राम मेघवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।
जोधपुर लोकसभा से फिलहाल केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सांसद हैं और उन्होंने वैभव गहलोत को 2019 में इस सीट से हराया था। कांग्रेस ने अब उनके सामने करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है।
अलवर लोकसभा से कांग्रेस ने ललित यादव को मैदान में उतारा है जबकि उनके सामने बीजेपी के प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव हैं। अलवर लोकसभा में यादव वोटों का प्रभाव है।
जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से बीजेपी ने तीन बार के सांसद देवजी पटेल का टिकट काट कर लुम्बाराम चौधरी पर भरोसा जताया है। जबकि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जोधपुर लोकसभा से हारे वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया है।
राजस्थान की टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया मैदान में थे वहीं उनका मुकाबला कांग्रेस के हरीश मीना से था।
राजस्थान की चुरू लोकसभा पर भी लड़ाई काफी टक्कर की दिखाई दी थी। जहां कांग्रेस की और से राहुल कस्वां मैदान में थे तो वहीं उनके सामने बीजेपी की ओर से देवेन्द्र झाझरिया मैदान में थे।
राजस्थान में अगर लोकसभा चुनाव की बता की जाए तो लोकसभा चुनाव-2019 और लोकसभा चुनाव-2014 में बीजेपी ने एक तरफा तौर पर राजस्थान में जीत दर्ज की थी। इस बार राजस्थान की कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प माना गया था।
राजस्थान की सबसे चर्चित सीट बाड़मेर लोकसभा को कहा जा सकता है। यहां मुक़ाबला त्रिकोणीय था और शिव विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी का नां यहां काफी चर्चा में आया था।
ग्राउंड रिपोर्ट नागौर लोकसभा: हनुमान और ज्योति की लड़ाई में किसका पलड़ा भारी, क्या हनुमान बेनीवाल को चुनौती दे रही हैं ज्योति मिर्धा?
राजस्थान की सीकर लोकसभा पर बीजेपी के मौजूदा सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के सामने इंडिया गठबंधन की ओर से CPM के उम्मीदवार अमरा राम मैदान में थे।