राजस्‍थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए अपशब्‍दों का प्रयोग किया है। रविवार को कटारिया ने एक भाषण के दौरान अपशब्‍द कहे जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गए। ABP News की खबर के अनुसार, कटारिया ने 32 मिनट के भाषण में 8 बार अपशब्‍दों का प्रयोग किया। कटारिया पार्टी कार्यकर्ताओं और 6 मंत्रियों के सामने भाषण दे रहे थे।

मामला राजस्‍थान के चुरु जिले का है। कटारिया एक ‘जिला बूथ वर्कर मीट’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे थे। मोदी को ग्‍लोबल लीडर बताते-बताते कटारिया की जुबान फिसल गई और उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए अपशब्‍द कह डाले।