Rajasthan By-Election Result 2024 Full List of Winning Candidates: राजस्थान उपचुनाव की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। बीजेपी ने 5 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस के हिस्से सिर्फ 1 सीट आई है। जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी ने भी 1 सीट पर जीत दर्ज की है। चौंकाने वाले नतीजे झुंझुनू, सलूंबर और देवली-उनियारा विधानसभ सीट से आए, जहां बीजेपी ने कमल खिलाया है। झुंझुनू से बीजेपी के राजेंद्र भांबू ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के अमित ओला को 42848 के बड़े अंतर से हराया। वहीं सलूंबर विधानसभा में बीजेपी की प्रत्याशी शांता देवी मीणा ने भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को 1285 वोट से हरा दिया। देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 41121 वोट से हराया।

यहां देखिए हार-जीत का मार्जिन

विधानसभा सीटकौन जीतावोटअंतर
1झुंझुनूराजेंद्र भांबू (BJP)9042542848
2दौसाडीसी बैरवा (INC)65589 2300
3देवली-उनियाराराजेन्द्र गुर्जर (BJP)100599 41121
4खींवसररेवतराम डांगा (BJP)10862813901
5चौरासीअनिल कटारा (BAP)8916124370
6रामगढ़सुखवंत सिंह (BJP)10881113636
7सलूंबरशांता देवी मीणा (BJP)844281285
ECI के मुताबिक \ आंकड़े अपडेट किए जाएंगे

कांग्रेस को बड़ा नुकसान\ हनुमान बेनीवाल को लगा झटका

कांग्रेस के हाथ से देवली-उनियारा, रामगढ़, झुंझुनू विधानसभा सीट चली गई हैं। विधानसभा चुनाव-2023 में यह तीनों सीटें कांग्रेस ने जीती थीं। देवली-उनियारा में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा विधायक बने थे, रामगढ़ विधानसभा में ज़ुबैर खान जीते थे और झुंझुनू में बृजेन्द्र सिंह ओला ने जीत दर्ज की थी। लेकिन अब कांग्रेस यह तीनों सीटें हार गई है। कांग्रेस सिर्फ दौसा विधानसभा को बचा पाने में कामयाब हुई है।

खींवसर सीट से आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल का हारना हनुमान बेनीवाल के लिए एक बड़ा झटका है। इस सीट पर बीजेपी के रेवतराम डांगा (BJP) ने जीत दर्ज की है और उन्हें कुल 108628 वोट मिले हैं। आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल दूसरे नंबर रही हैं। हनुमान बेनीवाल ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि यह सीट जीतना उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस सीट पर पिछले कई चुनावों से आरएलपी का कब्जा था।