राजस्थान के बाड़मेर में एक बड़ा हादसा सामने आया है। खबरों के मुताबिक सोमवार देर शाम यहां एक मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा बाड़मेर के बांद्रा में उत्तरलाई एयरबेस के पास हुआ। गनीमत रही कि क्रैश होने से पहले पायलट विमान से बाहर निकल गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। फाइटर प्लेन क्रैश की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
इंडियन एयर फ़ोर्स ने जारी किया बयान
भारतीय वायुसेना की और से जारी एक बयान में कहा गया है कि हादसा बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ है, जब भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात को काबू में पा लिया गया है। राजस्थान के बाड़मेर जिले से पाकिस्तान की सीमाएं लगती हैं, यहां सेना के निगरानी दल गश्त करते हैं।
अप्रैल में भी हुआ था हादसा
भारतीय वायु सेना का एक जासूसी विमान अप्रैल के महीने में भी राजस्थान के जैसलमेर जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वायु सेवा के टोही विमान में कोई पायलट मौजूद नहीं होते हैं और इसे रिमोट के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। इसलिए इसमें जान की हानि नहीं हुई थी। जैसलमेर के पिथला गांव के पास तेज धमाके के साथ में यह प्लेन क्रैश हुआ था । आईएफ ने बयान जारी कर कहा कि हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया था।