Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब इस बीच सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी से मुलाकात की है। मुलाकात को लेकर उमा रघुवंशी ने खुद जानकारी दी। उमा रघुवंशी ने कहा कि गोविंद ने कहा है कि सोनम को फांसी मिलनी चाहिए।

‘तुमने उसे मारा क्यों नहीं?’

उमा रघुवंशी ने यह भी कहा कि मैंने गोविंद से पूछा कि क्या तुम सोनम से मिले थे? इसके जवाब में गोविंद ने कहा कि हां 3 मिनट के लिए मिला था। इसके बाद उमा रघुवंशी ने पूछा कि तुमने उसे मारा क्यों नहीं? इसके जवाब में गोविंद ने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां पर मीडिया और पुलिस के लोग मौजूद थे।

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने मीडिया से कहा, “सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है। उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। हमने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं।हम राजा (रघुवंशी) की ओर से लड़ेंगे। अगर सोनम अपराधी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।”

Sonam Raghuvanshi News LIVE

वहीं राज कुशवाहा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गोविंद ने कहा, “राज कुशवाहा हमेशा सोनम को दीदी कहकर बुलाता था। पिछले तीन सालों से सोनम राज कुशवाहा को राखी बांधती आ रही हैं।”

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम का बयान

वहीं मामले पर मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने कहा, “जांच चल रही है, हमें बहुत सी बातों की पुष्टि करनी है। सोनम रघुवंशी के खिलाफ हत्या में उसकी संलिप्तता के सबूत हैं। लेकिन पूछताछ के बाद चीजें साफ हो जाएंगी। हम अभी आरोपी को यहां लेकर आए हैं। अब गहन जांच शुरू होगी। हमारे पास उसकी संलिप्तता के पर्याप्त सबूत हैं। सोनम की संलिप्तता कितनी थी और उसने क्या किया यह सब बाद में पता चलेगा।”

सोनम के पास दो फोन थे- राजा रघुवंशी की भाभी

राजा रघुवंशी की भाभी किरण रघुवंशी ने कहा, “सोनम के पास दो फोन थे, वो हमें बताती थी कि उनमें से एक उसके ऑफिस के काम के लिए है और दूसरा उसके निजी इस्तेमाल के लिए। मैंने उसे अक्सर फोन पर बात करते नहीं देखा लेकिन वो फोन पर संदेश भेजती रहती थी। उसका फोन हमेशा उसके पास रहता था। मैं मांग करती हूं कि उसे जल्द से जल्द फांसी दी जाए। हमने एक प्रियजन खो दिया है, हमें कुछ भी संतुष्ट नहीं कर सकता। उसने (गोविंद – सोनम का भाई) हमसे माफ़ी मांगी और कहा कि अगर उसकी बहन दोषी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। लेकिन जहां तक ​​मेरा सवाल है, हमें किसी की माफ़ी की ज़रूरत नहीं है, उसे फांसी दी जानी चाहिए।”