दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है और कई नदियां उफान पर हैं। सरकार ने 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। फिलहाल बारिश रुकी नहीं है। ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहेगी क्योंकि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और दिल्ली में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अपील 

हिमाचल प्रदेश में नदियों के उफान पर आने से हालात ज़्यादा खराब हो गए हैं। कई इलाकों में लैंड स्लाइड की खबरे भी सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में अब तक 19 लोगों की बारिश के रहते मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आम लोगों से अपील करते हुए एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होने कहा,”मैं हिमाचल के लोगों से फिर अनुरोध करता हूं, कृपया अगले 24 घंटों तक अपने घरों के अंदर रहें क्योंकि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है”। 

हेल्पलाइन नंबर जारी 

सीएम ने हालात के मुताबिक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। उन्होने कहा, “हमने 3 हेल्पलाइन नंबर 1100, 1070 और 1077 की व्यवस्था की है…आप किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और मैं भी 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा…”

शिक्षा मंत्री का बयान-हालात का जायजा ले रहे हैं

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि बारिश के कारण नुकसान आपके सामने है, 10-11 जुलाई के लिए रेड अलर्ट है, इसलिए हमने स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है और हम समय आने पर स्थिति की समीक्षा करेंगे। सीएम ने एक समिति गठित की है, और हम सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। सीएम हर चीज पर मिनट-दर-मिनट फीडबैक ले रहे हैं।