Railways Special Trains for Maha Kumbh: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर रेलवे भी बड़ी तैयारी कर रहा है। इस जोन की ओर से 154 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी। पिछली बार 2019 में इस जोन ने 110 ट्रेनों का संचालन किया था।

महाकुंभ की तैयारियां परखने शनिवार को उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा प्रयागराज पहुंचे। डीआरएम लखनऊ मंडल एसएम शर्मा के साथ उन्होंने स्टेशनों पर कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर 15 नवंबर तक किसी भी हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।

महाकुंभ मेला के सुगम एवं सफल आयोजन के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन तथा प्रयागराज ने प्रयाग जंक्शन पर भवन तथा संगम स्टेशनों पर अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

महाप्रबंधक ने प्रयागराज जंक्शव पर भवन तथा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। महाप्रबंधक तथा प्लेटफार्म व परिसर के कार्यों को देखा।

प्रयाग जंक्शन से फाफामऊ जंक्शन तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा। बताया कि महाकुंभ को लेकर यहां 3800 से ज्यादा स्टाफ तैनात होंगे, जिसमें 1800 आरपीएफ का स्टाफ होगा। इसके अलावा 79 अधिकारी अतिरिक्त लगाए जाएंगे।

हरदोई में रुकेंगी पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

वहीं हरदोई जिला मुख्यालय के रेल यात्रियों को रेल प्रशासन ने एक बड़ी राहत दी है। रेल प्रशासन ने जिले से होकर जाने वाली पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव हरदोई स्टेशन पर दे दिया है।

दिल्ली-दरभंगा के बीच इस तारीख से दौड़ेगी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल, स्टॉपेज, रूट और टाइमिंग

जागरण में छपी रिपोर्ट के अनुसार, रेल प्रशासन द्वारा दिल्ली आजमगढ़ दिल्ली के बीच 04038 दिल्ली से चलकर आजमगढ़ जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल 28 अक्टूबर की रात 1: 40 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं अप में 04037 28 अक्टूबर को आजमगढ़ से चलकर रात 10:02 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। हरिद्वार से चलकर हावड़ा जाने वाली 04312 रात 8:15 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

अप में 04311, 12 अक्टूबर को दोपहर 3:32 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 04058 आनंद बिहार मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 24 अक्टूबर को आनंद बिहार से चलकर 25 अक्टूबर की सुबह 6:15 मिनट पर हरदोई पहुंचेगी। अप में 04057 मुजफ्फरपुर से चलकर आनंद बिहार जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल 25 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से चलकर हरदोई दोपहर 1:48 मिनट पर पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से चलकर मुजफ्फरपुर जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल 05284 आनंद बिहार से 24 अक्टूबर को चलकर दोपहर 1:09 मिनट पर हरदोई पहुंचेगी।

अप में 05283 फेस्टिवल स्पेशल मुजफ्फरपुर से 6 अक्टूबर को चलकर रात 9:38 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जम्मू तवी से चलकर कोलकाता जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल 04682 जम्मूतवी से 9 अक्टूबर दोपहर 2:51 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अप में कोलकाता से चलकर जम्मूतवी जाने वाली 04681 11 अक्टूबर की रात 8:45 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। दिवाली से ठीक पहले और दिवाली के दो दिन बाद तक यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है।