भारतीय रेलवे माल ढुलाई को बेहतर बनाने के लिए हवाई जहाज के तर्ज पर डिब्बे (वैगन) में नया प्रयोग कर रहा है। नए बदलाव के तहत इन डिब्बों में पहिए लगाए जाएंगे। इनकी मदद से सामान को डिब्बों के अंदर और बाहर करना आसान होगा। साथ ही सामान में टूट-फूट या नुकसान होने की आशंका भी कम हो जाएगी।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, चेन्नई स्थित सवारी डिब्बा कारखाना (आइसीएफ) ने प्रयोग के तौर पर तीन-चार डिब्बे तैयार किए हैं। इनकी सतह पर पहिए लगाए गए हैं। साथ ही डिब्बों सामान को बांधने व स्थिर करने के लिए व्यवस्था की गई है, ताकि सामान को अंदर-बाहर सरकाने में सुविधा हो। साथ ही सामान को चढ़ाने व उतारने की प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और कम श्रम से पूरी हो सके। मौजूदा समय में माल ढुलाई के डिब्बे में सामान को उतारे व चढ़ाने के लिए सीढियां, क्रेन या मानवीय मेहनत की आवश्यकता रहती है। जबकि नए डिब्बों के फर्श में लगे पहिए या दूसरे उपकरण सामान को ठेला-पटिया पर रख आसानी से आगे-पीछे सरकाने में मदद करेंगे।

Railway: तीन नए आर्थिक गलियारे से माल ढुलाई और GDP में आएगी रफ्तार, रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान, सात राज्यों को होगा फायदा

इस प्रणाली से प्लेटफार्म पर सामान उतारने-चढ़ाने का समय घटेगा, सफर के दौरान सामान में लगने वाले झटके और क्षति की आशंका कम होगी और हाथ से उठाने की आवश्यकता घटने से श्रम-सुरक्षा बेहतर होगी। रेलवे सूत्रों का कहना है कि डिब्बों की रचना तैयार हैं। चार-पांच डिब्बे पहले ही परीक्षण के चरण में हैं। ये डिब्बे कार्यक्षमता, पहिए-उपकरण की टिकाऊपन, पटिया-ठेला और सुरक्षा मापदंडों पर परीक्षण दे रहे हैं।

अगला चरण इन डिब्बों की नियमित गुणवत्ता व क्षमता की जांच होगी। जांच के दौरान सामान भेजने वाले ग्राहक से भी उनका सुझाव लिया जाएगा। उनके सुझाव व जांच के आधार पर अंतिम संशोधन होगा, उसके बाद मानकीकरण और बड़े पैमाने पर उत्पादन की योजना बन सकती है। यह डिब्बे पैकेट बंद माल, कृषि उत्पाद, औद्योगिक पुर्जे, दवा सहित अन्य नाजूक सामान के लिए उपयोगी होंगे।

अधिकारियों का कहना है कि चेन्नई के कारखाने में इन डिब्बों को लेकर आ सकने वाली चुनौतियों पर भी शोध किया जा रहा है, ताकि दूसरे स्तर पर भी नए प्रयोग हो सके। उनका कहना है कि भारतीय रेलवे पारंपरिक माल-वहन विधियों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक बनाने की दिशा में काम कर रहा है। अभी यह चरण प्रारंभिक है। उम्मीद है कि यह परीक्षण सफल रहेंगे। बता दें कि रेलवे हर दिन बड़ी संख्या में ऐसे सामान की ढुलाई करता है जिनमें सामान को उतारना व चढ़ाना काफी संवेदनशील होता है। ऐसे सामान में पहिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।