बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) को 1 महीने बीत चुके हैं। वहीं अब रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। रेल हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी (General Manager Archana Joshi) को उनके पद से रेलवे ने हटा दिया है। वहीं अनिल कुमार मिश्रा (Anil Kumar Mishra) को नया महाप्रबंधक बनाया गया है।

रेलवे की महाप्रबंधक को हटाया

इसके संबंध में भारतीय रेलवे ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है। भारतीय रेलवे के बयान के अनुसार बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया गया है। वहीं कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने अनिल कुमार मिश्रा को नया महाप्रबंधक बनाने की मंजूरी दी है।

बता दें कि पिछले महीने 2 जून को 3 ट्रेनें आपस में टकरा गई थी, जिसमें 291 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं इस घटना में हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। इस दुर्घटना के घायलों को भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज जारी है। कई घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं 52 शवों की पहचान अभी भी बाकी है।

रेलवे ने दी बड़ी जानकारी

भारतीय रेलवे ने एक बड़ी जानकारी दी है। रेलवे ने कहा है कि वह बालासोर ट्रेन हादसे में रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेगा। रेलवे ऐसा कदम इसलिए उठा रहा है ताकि सीबीआई की जांच प्रभावित ना हो। बता दें कि रेलवे ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

इसके पहले रेल हादसे के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अधिकारियों का तबादला किया था। इनमें संचालन, सिग्नल और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी शामिल थे। हालांकि रेलवे ने इन तबादलों का कारण हादसा नहीं बताया था, बल्कि इसे नियमित प्रक्रिया करार दिया था। बता दें कि बालासोर ट्रेन हादसा पिछले 3 दशक में हुए सबसे भयावह रेल हादसे के रूप में सामने आया है। रेलवे ने हादसे की जांच सीआरएस एएम चौधरी को सौंपी थी और उन्होंने जांच रिपोर्ट जमा कर दी है।