भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने अपनी ई-कैटरिंग सुविधा को लोकप्रिय बनाने के लिए नया ऑफर लाने जा रहा है। आइआरसीटीसी की नई सुविधा के तहत यात्रियों को अब न्यूनतम 300 रुपए के भोजन का प्री पेड आर्डर देने पर 50 प्रतिशत कैश बैक की सुविधा मिलेगी। कैश बैक की सुविधा सिर्फ आइआरसीटीसी के माध्यम से बुक किए गए खाने पर ही मिलेगी। यह सुविधा लागू कर दी गई है। भोजन का आर्डर आइआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर फूड ऑन ट्रैक मोबाइल ऐप पर देकर यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से खाना बुक करने या खरीदने पर रेलवे यह सुविधा नहीं देगी।
कैशबैक की रकम उसी खाते में वापस भेजी जाएगी जिस खाते से खाना की रकम दी गई होगी। आइआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. एके मनोचा के मुताबिक इस व्यवस्था से ई-कैटरिंग सेवा को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। कैश बैक की सुविधा के बारे में कोई भी जानकारी यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट और टोल फ्री नंबर 1323 पर फोन कर प्राप्त कर सकते हैं।