महाकुंभ मेले के दौरान देश के कई हिस्सों से भीड़ द्वारा ट्रेनों के शीशे तोड़े जाने की घटनाएं सामने आईं थीं। अब रेल मंत्री श्विनी वैष्णव ने इन घटनाओं को लेकर संसद में जानकारी दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सवारी डिब्बों के दरवाजे व खिड़कियों के शीशे तोड़ने की 23 घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में रेलवे को 3.3 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि इन घटनाओं में RPF की तरफ से लिए गए लीगल एक्शन में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। DMK की सांसद एमवीएम सोमू ने रेल मंत्री से कुंभ मेले के दौरान रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान का ब्योरा मांगा था।

रेल मंत्री ने इसके जवाब में कहा, “कुंभ मेले के दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सवारी डिब्बों के दरवाजे या खिड़कियों के शीशे तोड़ने की 23 घटनाओं की सूचना प्राप्त हुई है।” उन्होंने कहा, “इन घटनाओं में रेलवे को लगभग 3.3 लाख रुपये का नुकसान हुआ। सभी घटनाओं में रेल सुरक्षा बल द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई, जिनमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।”

Maha Kumbh: ‘प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी’, पीएम मोदी के महाकुंभ पर दिए बयान पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में पीड़ितों की कितनी आर्थिक मदद की?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि 15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 33 पीड़ितों या उनके परिवार के सदस्यों को 2.01 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, निगरानी और वास्तविक समय की निगरानी पर जोर देने जैसी व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई थी। उन्होंने बताया कि भीड़ पर नजर रखने और संभावित अपराधियों पर नजर रखने के लिए 116 फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम कैमरों सहित कुल लगभग 1200 सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किया गया।

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए 15,000 पुलिसकर्मी

उन्होंने कहा, “प्रयागराज में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 15,000 रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। गाड़ियों के सुचारू परिचालन और यात्रियों की आवाजाही के लिए विभिन्न स्टेशनों जैसे अयोध्या, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना आदि पर अतिरिक्त तैनाती भी की गई।”

क्यों चर्चा में है प्रयागराज में कुंभ 2013 का आयोजन? जानें हार्वर्ड के अध्यन में क्या कहा गया था