RRB Group D Admit Card 2018, Railway Group D Exam Date Admit Card 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप D के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। नोटिस के अनुसार, लेवल 1 पोस्ट के लिए होने वाला यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 17 सितंबर, 2018 को होगा। इसके साथ ही कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए मॉक लिंक 10 सितंबर, 2018 को जेनरेट हो जाएगा। एग्जाम सेंटर, तारीख और शिफ्ट की जानकारी 9 सितंबर, 2018 को जारी किया जाएगा। ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। प्रवेश पत्र CBT से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।
इसके बाद दिए गए कॉलम में अभ्यर्थी को अपनी निजी जानकारी जैसे जन्मतिथि आदि भरनी होगी। एग्जाम की अवधि 90 मिनट तय की गई है। पीडब्लूडी कैंडिडेट्स को 120 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा के लिए 100 अंक तय किए गए हैं। परीक्षा के बाद 29 सितंबर को आरआरबी की वेबसाइट पर परीक्षा के सेक्शन अनुसार, अंक पब्लिश किए जाएंगे। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है और प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
एग्जाम सेंटर पर ध्यान रखें ये बातें: परीक्षा के समय अभ्यर्थी को अपना ओरिजनल आईडी प्रूफ एक फोटोकॉपी के साथ लाना होगा। बिना आईडी प्रूफ के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। एससी/ एसटी उम्मीदवार 10 सितंबर से ट्रेन ट्रैवल अथॉरिटी डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह सिर्फ यात्रा प्रबंध के लिए है, इसे एडमिट कार्ड ना समझा जाए।