Increase In Railway Fare: रेल सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों लोगों के लिए एक बुरी खबर है। सरकार चरणबद्ध तरीके से रेल किराया बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस बारे में खुद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने जानकारी दी है।

चेन्नई को लेकर कोई बड़ा ऐलान?

रेल किराए बढ़ाए जाने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी इस समय सरकार चर्चा कर रही है और हम चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। वैसे इस समय एक चर्चा चेन्नई को लेकर भी चल रही है, ऐसा दावा हुआ है कि वहां पर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनने जा रहा है। इस बारे में जब केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई भी अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है, इस पर भी सरकार सिर्फ चर्चा कर रही है।

धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

कितना बढ़ जाएगा रेल किराया?

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ही भारतीय रेल ने ऐलान कर दिया था कि 1 जुलाई से कुछ खास ट्रेनों का किराया बढ़ाने जा रहा है। इसमें एसी और नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस समेत कई दूसरी लंबी दूरी वाली ट्रेनें शामिल रहीं।

कहां नहीं बढ़ेगा अभी रेट?

बताया जा रहा है कि 1 जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में एक पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ एसी कैटेगरी के लिए यही किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ जाएगा। लोगों के लिए राहत की बात यह है कि उपनगरी और सीजन ट्रेन टिकट में अभी के लिए तो कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। वही 500 किलोमीटर तक की यात्रा पर भी अभी किराया बढ़ाने की तैयारी नहीं है।

ये भी पढ़ें- जगन्नाथ यात्रा के दौरान कैसे घायल हुए 600 श्रद्धालु?