देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पुलिस के पास एक रेलवे इंजन की डिलीवरी न किए जाने का मामला आया है। मुंबई पुलिस के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हरियाणा से मुंबई के लिए निकला इंजन समय से न पहुंचने के बाद रेलवे के एक ट्रांसपोर्टर ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिस रेल इंजन की डिलीवरी होनी थी, उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
वडाला टीटी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, करीब दो महीने पहले एक रेल इंजन (Train Engine) ट्रेलर पर लोड करने के बाद मुंबई के लिए रवाना किया गया था लेकिन अब तक न पहुंच सका। इसके बाद रेलवे के एक अधिकृत ट्रांसपोर्टर ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
4,25,000 रुपये में हुई थी डील
ट्रांसपोर्टर अनिल कुमार गुप्ता द्वारा दर्ज करवाई गई FIR के अनुसार, उन्होंने पवन शर्मा नाम के एक ट्रांसपोर्टर को एक रेल इंजन कालका डिलीवर करने के लिए हायर किया था। पवन को वापसी में कालका से मुंबई एक अन्य इंजन पहुंचाना था। दोनों के बीच में इस काम के लिए 4,25,00 रुपये की डील हुई। अनिल गुप्ता ने इस राशि में से पवन शर्मा को 4 लाख रुपये का भगुतान भी कर दिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पवन शर्मा की कंपनी ने 2 मई को ट्रेलर पर इंजन लोड किया लेकिन भुगतान में देरी होने की वजह से उसने इंजन को मुंबई स्थित पार्सल यार्ड में डिलीवर नहीं किया।
पवन शर्मा ने पुलिस को बताया कि रेलवे इंजन राजस्थान के एक पेट्रोल पंप पर खड़ा है और उसने इंजन को 60 रुपये का भुगतान न किए जाने की वजह से उसे डिलीवर नहीं किया। मुंबई पुलिस ने बताया कि रेलवे के ट्रांसपोर्टर अनिल कुमार गुप्ता की शिकायत पर हमने IPC की धारा 406 और 420 के तहत इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। मामले की जांच चल रही है।