रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक नहीं दो-दो नई सौगातें लेकर आई है। दोनों नई सेवाओं का फायदा पटना और गुजरात के लोगों को मिलेगा। पहली सौगत यह है कि आनंद विहार से दानापुर के बीच चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के स्टॉपेज में वृद्धि कर दी गई है। यह बदलाव एक अक्टूबर 2016 से मान्य होंगे। यानी अब ट्रेन रास्ते में तीन और जगहों पर रुका करेगी। इससे यात्रियों का काफी फायदा होगा। इन तीनों स्टॉप पर से भी यात्री इस ट्रेन को पकड़ सकेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, 1 अक्टूबर से ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ और वाराणसी में भी रुका करेगी। ट्रेन सुबह 7:20 पर मुरादाबाद, दोपहर 1:40 पर लखनऊ और शाम के 7:50 पर वाराणसी पहुंचेगी।
इसके साथ ही रेलवे ने दिल्ली के सराय रोहिल्ला से गुजरात के अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसमें 1 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच हर रविवार को सराय रोहिल्ला और हर शनिवार को अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन शाम 4:15 पर पहुंचेगी।

