रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016 पेश किया है। उन्होंने चार तरह की नई ट्रेनें चलाने का एलान किया है। इनके नाम उदय, हमसफर, तेजस और अंत्योदय होंगे। रेल बजट में यात्री किराया और माल भाड़ा भी नहीं बढ़ाया गया है। इस रेल बजट में यात्री सुविधाओं पर जोर दिया गया है।
रेल बजट 2016 सुरेश प्रभु के भाषण की अहम बातें जानने के लिए यहां क्लिक करें
रेलवे ने राजग कार्यकाल में 2014 में यात्री किराए में 14 प्रतिशत और पिछले साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। आर्थिक हालात गंभीर होने के बावजूद उम्मीद है कि रेल बजट रेल क्षेत्र में क्षमता विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा। रेलवे ने त्योहारी मौसम के दौरान बढ़ती मांग की जरूरत पूरी करने के लिए लोकप्रिय मार्गाें पर ज्यादा किराए वाली उतनी ही विशेष रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया है जो अप्रत्यक्ष रूप से किराया बढ़ाने जैसा ही है।
Read Also: पिछले बजट में भी किराया नहीं बढ़ाया, पर एक साल में सात बार महंगा किया रेल सफर
RAIL BUDGET 2016 की मुख्य घोषणाएं:
^ दिव्यांग लोगों लिए विशेष टॉयलेट बनाए जाएंगे
^ सफर के दौरान मांओं के लिए बेबी फूड और बेबी बोर्ड उपलब्ध कराए जाएंगे
^ ट्रेनों में पसंद का स्थानीय खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा
^ बार कोडयुक्त टिकट शुरू की जाएंगी
^ डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में दुनिया का पहला बायो वैक्यूम टॉयलेट इस्तेमाल किया जा रहा है
^ चेन्नई में देश का पहला रेल ऑटो हब बनाया जाएगा
^ अजमेर, मथुरा, बिहार शरीफ, वाराणसी, हरिद्वार, तिरुपति, द्वारका, गया और चेनगनूर स्टेशनों को सौंदर्यीकरण किया जाएगा
^ मुंबई में प्लेटफॉर्म का विसतार किया जाएगा
^ बीमा की सुविधा का बुकिंग के वक्त विकल्प दिया जाएगा
^ मुंबई मेट्रो को रेलवे से जोड़ा जाएगा
^ कुलियाें को नई ड्रेस के साथ साफ्ट स्किल
^ दिल्ली रिंग रेल में 21 स्टेशन होंगे
^ मुंबई अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन का काम शुरू
^ आम आदमियों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस चलगी
^ उदय डबल डेकर ट्रेन होगी जो रात में चलेगी
^ अंत्योदय एक्सप्रेस में केवल सामान्य डिब्बे होंगे
^ तेजस ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी
^ तत्काल बुकिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
^ यात्रियों का बीमा किया जाएगा
^ पत्रकारों के लिए रियायती पास पर ई बुकेिंग की सुविधा दी जाएगी
^ हमसफर एक्सप्रेस के सभी डिब्बे थर्ड एसी के होंगे
^ विकल्प ट्रेन का विस्तार किया जाएगा
^ रिटायरिंग रूम के प्रति घंटे के हिसाब से बुक किए जा सकेंगे
^ कुली को सहायक के नाम से पुकारा जाएगा
^ तीर्थ स्थानों के लिए आशा सर्किट ट्रेनें चलेंगी
^ टिकटों की समस्या से निपटने के लिए मोबाइल एप
^ यात्री एसएमएस के जरिए सफाई की मांग कर सकेंगे
^ मनोरंजन के लिए ट्रेनों में एफएम की सुविधा मुहैया होगी
^ तीर्थ स्थानों के स्टेशन चमकाए जाएंगे
^ बीमा की सुविधा का बुकिंग के वक्त विकल्प दिया जाएगा
^ हमसफर, उदय और तेजस नाम से नई ट्रेनें चलाई जाएंगी
^ चुनिंदा स्टेशनों पर डिस्पोजेबल बिस्तर की सुविधा शुरू की गई है।
^ हर ट्रेन में नीचे की 120 सीटें वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिजर्व रहेंगी
^ महिला यात्रियों के लिए 24 घंटे हैल्पलाइन 182 होगी
^ निजी भागीदारी से 400 स्टेशनों का विकास होगा
^ सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
^ हबीबगंज रेलवे स्टेशन के लिए बोली प्रक्रिया पूरी
^ 1000 बिना चौकीदार वाले फाटक बंद किए गए
^ टिकट के लिए कतार काे खत्म करना लक्ष्य
^ अगले दो साल में 400 स्टेशनों पर वाई फाई होगी
^यात्री डिब्बों में बुजुर्गों के लिए 50 फीसदी सीटें रिजर्व
पूर्वोत्तर भारत में रेल यातायात में सुधार हुआ है
^ मेक इन इंडिया के तहत 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश
^ 40 हजार करोड़ की लागत से दो रेल इंजन कारखाने बनाए जाएंगे
^ श्रीनगर को देश को रेल लाइन से जोड़ने पर काम चल रहा है
^ बिहार और पूर्वी भारत में रोजगार देंगे
^ रेल बिजलीकरण की रफ्तार तेज करेंगे
^ 124 सांसदों ने रेल सुविधा बढ़ाने के लिए योगदान दिया
^ एक लाख यात्री रोज फोन कर शिकायत करते हैं
^ सभी सवारी डिब्बों में मोबाइल चार्जर लगाए गए हैं
^ नई ट्रेन महामना एक्सप्रेस शुरू की गई है
अगले साल 2800 किलोमीटर लंबी रेल लाइन शुरू करने की योजना है
^ समस्याओं को सलझानें के लिए परंपरागत तरीकों को बदलना होगा
^ मानव रहित फाटकों को समाप्त करना उद्देश्य
^ ट्रेनों की गति बढ़ाना प्राथमिकता
^ 2020 तक सबको रिजर्वेशन मुहैया कराना उद्देश्य
^ 2020 तक 95 फीसदी ट्रेनों को समय पर चलाना हमारा उद्देश्य है
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट भाषण शुरू किया
^ सुरेश प्रभु ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया।
^ प्रभु बोले- हम न रूकेंगे न झुकेंगे
^ प्रभु ने कहा- हम माल भाड़ा बढ़ाकर रेलवे की कमाई बढ़ाना चाहते हैं।
^ सिर्फ किराया बढ़ाकर कमाई नहीं बढ़ाएंगे: प्रभु
^ हम कमाई के दूसरे साधनों पर गौर कर रहे हैं
WATCH: Suresh Prabhu and MoS Railways Manoj Sinha arrived at Parliament carrying #RailBudget2016 documentshttps://t.co/wmmytHYFAq
— ANI (@ANI_news) February 25, 2016
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु संसद पहुंचे।
Union Railways Minister Suresh Prabhu reaches Rail Bhawan #RailBudget2016 pic.twitter.com/04f7A71SeS
— ANI (@ANI_news) February 25, 2016
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल भवन पहुंचे
रेल से देश काे बहुत सी आशाएं, अपेक्षाएं और चिंताएं: सुरेश प्रभु
बजट पेश करने से पहले सुरेश प्रभु ने कहा- सबकी उम्मीदें पूरी करने की कोशिश करेंगे