नोटबंदी को लेकर बुधवार को ससंद के बाहर प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान राहुल गांधी ने नोटबंदी को घोटाला बताया और कहा कि इसकी जेपीसी जांच होनी चाहिए। राहुल ने कहा, “नोटबंदी के मामले में घोटाला हुआ है। वित्त मंत्रालय तक को नहीं पता था, लेकिन पीएम के दोस्तों को इसकी खबर थी।” राहुल ने कहा कि इस फैसले से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है।
पढ़िए और क्या बोले राहुल गांधी:
– विपक्षी पार्टियां सिर्फ मांग कर रही हैं कि पीएम लोकसभा और राज्यसभा में आएं और चर्चा में शामिल हों, वह क्यों नहीं आ रहे
– पीएम मोदी ने जो किया है वह बिना सोचे किया गया सबसे बड़ा आर्थिक प्रयोग है, उन्होंने इस बारे में किसी से भी चर्चा नहीं की।
– नोटबंदी का फैसला वित्त मंत्री का नहीं, पीएम मोदी का है
– हमें लगता है कि नोटबंदी का फैसला एक घोटाला है, जांच के लिए JPC बनाई जाए
– वित्त मंत्रालय तक को नहीं पता था, पीएम के दोस्तों को पता था
Opposition parties is only demanding that PM should come and address the Parliament, why isn't he coming?: Rahul Gandhi pic.twitter.com/9rnbFalSXC
— ANI (@ANI) November 23, 2016