Jagdeep Dhankar Mimicry News: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi Reaction) ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष के 150 सासंदों को निलंबित कर दिया गया लेकिन इसपर कोई चर्चा नहीं हो रही है।

मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “वहां पर सासंद बैठे हुए थे। मैंने उनका वीडियो लिया, मेरा वीडियो मेरे फोन में है। मीडिया दिखा रहा है, मीडिया कह रहा है, मोदी जी कह रहे हैं, किसी ने कुछ कहा ही नहीं है। किसी ने कुछ नहीं कहा…वहां पर हमारे 150 सांसदों को बाहर फेंक दिया है।”

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा, “उसके बारे में मीडिया में कोई चर्चा नहीं हो रही, अडाणी पर कोई चर्चा नहीं हो रही, राफेल पर फ्रांस ने कहा है कि जांच नहीं होने दी जा रही है, इसपर कोई चर्चा नहीं हो रही है, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो हो रही है। हमारे सांसद दुखी हैं, बाहर बैठे हैं, उनपर आप चर्चा कर रहे हो। थोड़ी तो न्यूज दिखा दिया करो, आपकी जिम्मेदारी बनती है, आप पूरी तरह से एक लाइन पर चलोगे तो क्या करें।”

BJP ने राज्यसभा में ऐसे जताया विरोध

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की कथित मिमिक्री के विरोध में बुधवार को सत्ता पक्ष के सांसदों ने राज्यसभा में खड़े होकर प्रश्नकाल की कार्यवाही में हिस्सा लिया। इस दौरान BJP के सहयोगी दलों के सदस्यों के अलावा बीजू जनता दल, तेलुगू देशम पार्टी, YSR कांग्रेस सहित कुछ मनोनीत सदस्यों ने भी खड़े होकर सदन की कार्यवाही में भाग लिया।

सदन के नेता पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई वरिष्ठ सदस्य भी प्रश्नकाल की कार्यवही के दौरान अपने-अपने स्थान पर खड़े रहे। हालांकि कुछ देर बाद सभापति धनखड़ के आग्रह को स्वीकार करते हुए सभी सदस्य अपने-अपने स्थान पर बैठ गए और फिर कार्यवाही में हिस्सा लिया।