कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को उना पहुंचकर पीड़ित दलित परिवारों से मुलाकात की। बता दें, उना में दलितों की पिटाई कर दी गई थी। जिसके बाद से पूरे राज्य में दलित प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल ने वहां पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनके हालचाल जाने। गौवंश हत्या के शक में दलित युवकों के साथ गौरक्षक दल के सदस्यों ने मारपीट की। दलित युवकों को सुबह साढ़े नौ बजे पीटना शुरू किया गया और उन्हें दोपहर डेढ़ बजे तक पीटा जाता रहा तथा पीड़ितों के परिजनों ने बार-बार पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस ने कथित रूप से कोई कार्रवाई नहीं की। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पीड़ित ने बताया, ‘मैंने राहुल गांधी को सब कुछ बताया। मैंने उन्हें बताया कि हमें कैसे पीटा गया था। उन्होंन कहा कि वे हमें न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। हमें गांव क्यों छोड़ेंगे ? हमें परेशान करने वाले लोग गांव छोड़कर जाएं।’
Congress VP Rahul Gandhi meets the family members of victims of Una incident, in Una (Gujarat) pic.twitter.com/9xbfP6ZeO6
— ANI (@ANI_news) July 21, 2016
Read Also: मुंबई: दूसरी जाति की लड़की से रिलेशनशिप रखने पर 15 साल के दलित लड़के की हत्या
इससे साथ ही यह मामला संसद में भी उठाया गया। संसद में विपक्षी पार्टियों ने मांग की है कि सरकार कथित गौ रक्षकों को बैन क्यों नहीं कर रही है।