Rahul Gandhi in Manipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मणिपुर का दौरा किया है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि समस्या शुरू होने के बाद से मैं तीसरी बार यहां आया हूं और यह एक बहुत बड़ी त्रासदी रही है। मुझे उम्मीद थी कि स्थिति में कुछ सुधार होगा, लेकिन मैं यह देखकर निराश हूं कि स्थिति अभी भी वैसी नहीं है जैसी होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने शिविरों का दौरा किया और वहां के लोगों की बातें सुनीं, उनका दर्द सुना। मैं उनकी बातें सुनने, उनमें आत्मविश्वास भरने और विपक्ष में होने के नाते सरकार पर दबाव बनाने के लिए यहां आया हूं ताकि वह कार्रवाई करे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि समय की मांग राज्य में शांति की है। हिंसा से हर कोई आहत है। हजारों परिवारों को नुकसान पहुंचाया गया है, संपत्ति बर्बाद की गई है, परिवार के सदस्यों को मार दिया गया है और मैंने भारत में कहीं भी ऐसा नहीं देखा जो यहां चल रहा है।

राज्य दो हिस्सों में बंट गया है- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुला गांधी ने कहा कि राज्य पूरी तरह से दो हिस्सों में बंट गया है और यह सभी के लिए एक त्रासदी है। मैं मणिपुर के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं यहां आपका भाई बनकर आया हूं, मैं यहां आपकी मदद करने के लिए आया हूं, जो मणिपुर में शांति वापस लाने के लिए आपके साथ काम करना चाहता है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की मणिपुर आने की अपील

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री यहां आएं, मणिपुर के लोगों की बात सुनें और मणिपुर में क्या हो रहा है, इसे समझने की कोशिश करें। आखिरकार, मणिपुर भारत का ही एक राज्य है। भले ही कोई त्रासदी न हुई हो, प्रधानमंत्री को मणिपुर आना चाहिए था। इस बड़ी त्रासदी में, मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे अपने कीमती टाइम में से 1-2 दिन का समय निकालें और मणिपुर के लोगों की बात सुनें। इससे मणिपुर के लोगों को राहत मिलेगी। हम कांग्रेस पार्टी के तौर पर यहां की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किसी भी चीज का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।

राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के नहीं दिए जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब पत्रकारों ने सवाल पूछे तो राहुल गांधी ने कहा कि मैं जो कह रहा हूं, उसका सम्मान करें। मैं यहां एक साफ संदेश देने आया हूं, मैं ऐसे सवालों का जवाब देने में दिलचस्पी नहीं रखता जो मुद्दे को भटकाने के लिए बनाए गए हों। मैंने अपना बयान दे दिया है। उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है।